Joy Mihos Electric Scooter : इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बजाई Ola कीबैंड, 15 दिन में ही ताबड़तोड़ बिक्री, सिर्फ ₹999 में हो रहा बुक....

Joy Mihos Electric Scooter: This new electric scooter played Ola keypad, sold out in 15 days, booked for only ₹ 999.... Joy Mihos Electric Scooter : इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बजाई Ola कीबैंड, 15 दिन में ही ताबड़तोड़ बिक्री, सिर्फ ₹999 में हो रहा बुक....

Joy Mihos Electric Scooter : इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बजाई Ola कीबैंड, 15 दिन में ही ताबड़तोड़ बिक्री, सिर्फ ₹999 में हो रहा बुक....
Joy Mihos Electric Scooter : इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बजाई Ola कीबैंड, 15 दिन में ही ताबड़तोड़ बिक्री, सिर्फ ₹999 में हो रहा बुक....

Joy Mihos Electric Scooter :

 

नया भारत डेस्क : देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिस तरह से पेट्रोल के दाम बढ़े हैं उसके बाद लगातार लोग इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को खरीद रहे हैं साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक स्कूटर लेने का फायदा पर्यावरण को भी होगा। क्योंकि इसमें कोई प्रदूषण नहीं होता है।

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपना कब्जा बना रखा है। लेकिन हाल ही में एक भारतीय कंपनी ने अपने स्कूटर को ऑटो एक्सपो में लांच किया था। जिसके बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इसके लुक्स की काफी तारीफ हो रही है। जिसके बाद से कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू की। (Joy Mihos Electric Scooter)

कंपनी ग्राहकों को ₹999 में बुकिंग करने की सुविधा देती है। कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 15 दिन में 18000 से ज्यादा स्कूटर बुक हो गए हैं। इस स्कूटर की कंपनी का नाम जॉय ई बाइक है। इस स्कूटर को Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से उतारा गया है। कंपनी ने 2nd फेज के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है। यह बुकिंग 9 फरवरी से हो रही है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू हो जाएगी।

बता दें कि इस स्कूटर की शोरूम प्राइस ₹135000 है। फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 103 मीटर तक चलेगी कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर बहुत जल्दी 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी। (Joy Mihos Electric Scooter)