High Speed Internet Plans: कम दाम में मिलेगी 400 Mbps की स्पीड, ये कंपनी दे रही है धमाकेदार डील, देखे पूरी डिटेल्स...

High Speed ​​Internet Plans: 400 Mbps speed will be available at a low price, this company is giving a bang deal, see full details ... High Speed Internet Plans: कम दाम में मिलेगी 400 Mbps की स्पीड, ये कंपनी दे रही है धमाकेदार डील, देखे पूरी डिटेल्स...

High Speed Internet Plans: कम दाम में मिलेगी 400 Mbps की स्पीड, ये कंपनी दे रही है धमाकेदार डील, देखे पूरी डिटेल्स...
High Speed Internet Plans: कम दाम में मिलेगी 400 Mbps की स्पीड, ये कंपनी दे रही है धमाकेदार डील, देखे पूरी डिटेल्स...

High Speed Internet Plans :

 

क्या आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं? ऐसे में आप हाई-स्पीड वाला इंटरनेट प्लान की तलाश करते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने होते हैं. अब इसका सॉल्यूशन लेकर एक ब्रॉडबैंड कंपनी लेकर आई है. ब्रॉडबैंड कंपनी Excitel ने यूजर्स के लिए सस्ते हाई-स्पीड प्लान्स लॉन्च किए हैं. ये प्लान्स 400Mbps तक की स्पीड के साथ आते हैं. इस कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 4 नए प्लान्स पेश किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स के 400Mbps की स्पीड दी जाएगी। (High Speed Internet Plans)

इन प्लान्स की कीमत 599 रुपये से शुरू होती है। मुंबई में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद, 400Mbps की स्पीड अब उन सभी शहरों में उपलब्ध होगी जहां पर Excitel अपनी सर्विसेज देता है। सिर्फ 400Mbps ही नहीं, कंपनी 300Mbps और 200Mbps स्पीड वाले प्लान्स उपलब्ध करा रही है।प्लान की डिटेल्स: ये सभी प्लान्स 400Mbps के साथ आते हैं।

इसका पहला प्लान 599 रुपये है। यह 12 महीने का प्लान है। वहीं, दूसरा प्लान 659 रुपये का है। यह 9 महीने का प्लान है। तीसरा प्लान 699 रुपये का है। यह 9 महीने का प्लान है। चौथा प्लान 833 रुपये का है। यह 3 महीने का प्लान है। बता दें कि ये कीमत हर महीने की है। इन सब के साथ Amazon Prime का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा। (High Speed Internet Plans)

Excitel के सीइओ और को-फाउंडर विवेक रैना ने कहा है कि कंपनी हमेशा सस्ती कीमतों पर हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराता है। इस स्पीड से भारतीय यूजर्स के लिए मनोरंजन, शिक्षा, काम, गेमिंग और सभी चीजों की ऑनलाइन जरूरत पूरी होती है। इस प्लान का लाभ आप Excitel की ऐप से ले सकते हैं। 

अगर आप अपने प्लान को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉन्टैक्ट करना होगा। Excitel सक्रिय रूप से डाटा प्लान लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है। यह ग्राहकों की जरूरत को पूरा करता है। हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान्स का विस्तार करने के अलावा कंपनी ने अपने ओटीटी बंडल पैक भी पेश किए हैं। (High Speed Internet Plans)