Electric Car: पहले साल में ही इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया देश में तहलका, धड़ाधड़ हुई बिक्री...

Electric Car: This electric car was sold out in the first year itself... Electric Car: पहले साल में ही इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया देश में तहलका, धड़ाधड़ हुई बिक्री...

Electric Car: पहले साल में ही इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया देश में तहलका, धड़ाधड़ हुई बिक्री...
Electric Car: पहले साल में ही इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया देश में तहलका, धड़ाधड़ हुई बिक्री...

Audi India News :

 

नया भारत डेस्क : आज कल पेट्रोल और सीएनजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की भी काफी डिमांड है। वैसे तो भारत में कई कंपनी है लेकिन ऑडी इंडिया (Audi India) की इलेक्ट्रिक कार की धड़ाधड़ बिक्री देखने को मिली है। यह कंपनी नए मॉडल लॉन्च के साथ ही 2024 में भी जोरदार प्रदर्शन कर सकती है। (Audi India News)

अगर आप लग्जरीयस कार (luxurious car) का शौंक रखते हैं तो हम आपको बता दें कि ऑडी इंडिया (Audi India) की कारों को भारतीय कार बाजार से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है। ऑडी इंडिया को इस साल भी अच्छे सेल्स ग्रोथ की उम्मीद रहेगी।  पिछले साल 2023 में कंपनी की  कुल बिक्री में 89 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऑडी इंडिया भारतीय बाजार  में 6 इलेक्ट्रिक कारों समेत 17 प्रोडक्ट बेचती है, जो कि सेडान और एसयूवी सेगमेंट (SUV segment) की हैं। ऑडी भारत में इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी रेंज वाली प्रीमियम कंपनी है।  (Audi India News)


ग्राहकों से मिला अच्छा रिस्‍पॉन्‍स 


ऑडी की इलेक्ट्रिक कारों (Audi electric cars) को ग्राहकों से अच्छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है और इसे देखते हुए कंपनी 2030 तक अपनी कुल बिक्री का 50 फीसदी ईवी सेगमेंट (EV segment) से हासिल करना चाहती है। इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर के बदलते परिवेश में ऑडी ग्राहकों की पसंद के मुताबिक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही ह। लग्जरी पेट्रोल कार सेगमेंट में ऑडी इंडिया का मार्केट शेयर 31 पर्सेंट है, जो कि इसे अपने सेगमेंट में लीडर बनाती है। बीते 2023 में ऑडी की एसयूवी रेंज की बिक्री में 174 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है।  (Audi India News)

ऑडी इंडिया भारतीय बाजार में कर रही है अच्छा निवेश


आपको बता दें कि ऑडी ई-ट्रॉन रेंज समेत परफॉर्मेंस और लाइफ स्टाइल कारों की बिक्री में 40 फीसदी की बढ़त हुई है। मौजूदा समय में हर चार में से एक ग्राहक दोबारा ऑडी (audi) कार खरीदता है। ऑडी इंडिया अपने ग्राहकों के लिए एक व्यापक ईवी इकोसिस्टम (EV ecosystem) बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रैंड ने भारत के 73 शहरों में सफलतापूर्वक 140 से ज्यादा चार्जर लगाए हैं। इससे पहले कंपनी ने मायऑडीकनेक्‍ट ऐप (myaudioconnect app) पर ‘चार्ज माय ऑडी’ फीचर भी पेश किया था, जो ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से इंडस्ट्री फर्स्ट पहल है।  (Audi India News)

कारोबार में 62 फीसदी की हुई वृद्धि  


ऑडी इंडिया के प्री-ओन्‍ड कार बिजनेस ऑडी अप्रूव्ड: प्लस के कारोबार में भी 2023 में 62 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। मौजूदा समय में देश के सभी प्रमुख केंद्रों में 25 ऑडी अप्रूव्ड: प्लस सेंटर काम कर रहे हैं। (Audi India News)