SIM Card Rule : बड़ी खबर! सिमकार्ड बेचने वालों लगेगा 10 लाख जुर्माना, जान लीजिये ये नया नियम...
SIM Card Rule: Big news! Those selling SIM cards will be fined Rs 10 lakh, know this new rule... SIM Card Rule : बड़ी खबर! सिमकार्ड बेचने वालों लगेगा 10 लाख जुर्माना, जान लीजिये ये नया नियम...




SIM Card Rule :
नया भारत डेस्क : साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए फर्जी नाम-पता पर सिम बेचने वालों पर नकेल की कवायद तेज हो गई है। इसके मद्देनजर एक अक्टूबर से केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय सिम बेचने, चालू या एक्टिवेट करने और इनके सत्यापन से संबंधित मापदंड को बेहद सख्त कर दिया है। अब नियम का उल्लंघन कर सिम बेचने वाले विक्रेता या प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। यह जुर्माना केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय के टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) में जमा करना होगा। (SIM Card Rule)
साथ ही ऐसे विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द करते हुए उन्हें तीन वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। नए प्रावधान से संबंधित अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भी इसकी समुचित निगरानी करेगा। इस मामले में ईओयू के डीआईजी एमएस ढिल्लो ने बताया कि बिना समुचित जांच सिम चालू करने वाले टेलीकॉम ऑपरेटरों और विक्रेताओं पर कार्रवाई होगी। (SIM Card Rule)
उन पर दायित्व का निर्धारण किया गया है। इसमें पीओएस की जवाबदेही भी बेहद बढ़ गई है। सिम विक्रेताओं का रखना होगा पूरा विवरण नए प्रावधान के तहत सभी मोबाइल ऑपरेटर या कंपनियों को उनके सिम बेचने वाले सभी पीओएस का पूरा विवरण टेलीकॉम मंत्रालय में जमा करना होगा। (SIM Card Rule)