Pension New Rules: कर्मचारियों की हुई मौज, इस दिन पेंशन और सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार ने किया ऐलान...
Pension New Rules: Employees enjoyed, there will be a huge increase in pension and salary on this day, the government announced... Pension New Rules: कर्मचारियों की हुई मौज, इस दिन पेंशन और सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार ने किया ऐलान...
Pension and Salary New Rules :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है। साल 2023 में आपकी आमदनी में काफी वृद्धि होने वाली है। नए साल पर सरकार कर्मचारियों की पेंशन (Pension Update) में बड़ा इजाफा करने जा रही है. अगर आप भी कर्मचारी हैं तो आपकी सैलरी में भी बंपर इजाफा हो सकता है. साल 2023 में आपकी कमाई में बड़ा इजाफा होने वाला है. बता दें इन दिनों देशभर में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की बात चल रही है. आइए आपको बताते हैं कि सरकार किस प्लान के तहत सैलरी और पेंशन में इजाफा करने जा रही है. (Pension and Salary New Rules)
कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी
आपको बता दें पुरानी पेंशन बहाली की मांग के बीच में सरकार कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी लिमिट में बंपर इजाफा करने का प्लान बना रही है. साल 2023 में कर्मचारियों की बड़ी लॉटरी लगने वाली है. माना जा रहा है कि सरकार मिनिमम सैलरी को 15,000 रुपये से बढ़ाकर सीधे 21,000 रुपये कर देगी. (Pension and Salary New Rules)
बढ़ेगा पीएफ का योगदान
आपको बता दें कर्मचारियों की न्यूतनम सैलरी लिमिट बढ़ने के बाद में पेंशन में भी बंपर इजाफा हो जाएगा. इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में सरकार ने इस लिमिट में इजाफा किया था. फिलहाल नए साल में सरकार एक बार फिर से वेतन बढ़ाने का प्लान बना रही है. सैलरी बढ़ने से पीएफ में योगदान भी बढ़ेगा और साथ ही पेंशन में भी इजाफा होगा. (Pension and Salary New Rules)
कितना बढ़ेगा पीएफ का योगदान
प्रोविडेंट फंड के योगदान की बात की जाए तो मिनिमम सैलरी की कैलकुलेशन 15,000 रुपये पर की जाती है, जिसकी वजह से ईपीएस खाते में अधिकतम 1250 रुपये का ही योगदान हो पाता है. अगर सरकार वेतन की सीमा को बढ़ा देती है तो कॉन्ट्रिब्यूशन भी बढ़ जाएगा. (Pension and Salary New Rules)
Sandeep Kumar
