PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाले 6000 रुपये हो सकते हैं दोगुना, बढ़ सकती हैं किसानो की आय, यहाँ जानिए पूरी खबर....

PM Kisan Yojana: 6000 rupees received from PM Kisan Samman Nidhi can be doubled, farmers' income can increase, know the full news here.... PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाले 6000 रुपये हो सकते हैं दोगुना, बढ़ सकती हैं किसानो की आय, यहाँ जानिए पूरी खबर....

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाले 6000 रुपये हो सकते हैं दोगुना, बढ़ सकती हैं किसानो की आय, यहाँ जानिए पूरी खबर....
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाले 6000 रुपये हो सकते हैं दोगुना, बढ़ सकती हैं किसानो की आय, यहाँ जानिए पूरी खबर....

PM Kisan Samman Nidhi Yojana :

 

नया भारत डेस्क : पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दुगुनी करने को लेकर कई बार अनुमान लगाए जा रहा हैं। पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए एक बहुत जरूरी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अपने आम बजट 2023-24 में किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती है. इस बार सरकार अपने बजट में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि की राशि को दुगुना कर सकती है. यानि अब सरकार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को पहले से ज्यादा पैसा देने वाली है. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

खबरों के अनुसार मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 5वें बजट में किसानों को तोहफा दे सकती है। जैसा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक किसानों की आय दुगुनी करने का है. इस हिसाब से देखा जाए तो सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त के रूप में मिलने वाली राशि को बढ़ा सकती है. यदि ऐसा होता है तो ये सरकार की ओर से किसानों के हित में एक बड़ा कदम साबित होगा. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

क्या किसान सम्मान निधि योजना है ? 

पीएम किसान एक 100% सेंट्रल सेक्टर स्कीम है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Department of Agriculture and Farmers Welfare) द्वारा इस योजना को चलाया जाता है. इस योजना के तहत Direct Benefit Transfer मोड के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में हर चार महीने में तीन समान किश्तों में 6000 रुपए प्रतिवर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी, 2019 को उन किसानों की वित्तीय (Financial) ज़रूरतों को पूरा करने के लिए के लिए शुरू किया गया था जिनके पास खुद की ज़मीन हो. पिछले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत लगभग 11.78 करोड़ किसानों को लाभ प्रदान किया गया है और पूरे भारत में इस योजना के बेनिफिशियरीज़ को विभिन्न किश्तों में 1.82 लाख करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है.

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

यह योजना शुरू में उन छोटे और सीमांत किसानों (Small and Marginal farmers) के लिए थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि थी. लेकिन बाद में इस योजना का दायरा सभी लैंडहोल्डर्स किसानों को कवर करने के लिए बढ़ा दिया गया. योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं. योजना निर्देशानुसार इन परिवारों की पहचान राज्य सरकार करती है. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य :

पीएम किसान योजना से जुड़े हुए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपए किसानों को सरकार की ओर से दिया जाता है. इस योजना को शुरू करने का मकसद किसानों की आर्थिक रूप से मदद करना है. किसानों को अपने कई प्रकार के कृषि कार्यों के लिए पैसों की जरूरत होती है. इसमें खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि यंत्र आदि खरीदने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए किसानों की मदद के लिए सरकार ने ये योजना शुरू की है. किसान इस योजना से मिलने वाले पैसों से अपनी इन जरूरतों को पूरा कर सकते हैँ. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12किस्तें मिल चुकी हैं और 13वीं किस्त जारी की जानी बाकी है. जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

कब आएगी इस योजना की 13वीं किस्त :

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 12 किस्तें किसानों दी जा चुकी है और 13वीं किस्त भी किसानों के खातों में जल्दी ट्रांसफर की जा सकती है. बता दें कि इस योजना की 12वीं किस्त जारी होने के बाद से ही किसान योजना की 13वीं किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं. इस बार सत्यापन प्रक्रिया में देरी होने के कारण साल की दूसरी किस्त अक्टूबर महीने में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी. इसी देरी के चलते योजना की 13वीं किस्त जनवरी 2023 से फरवरी 2023 के बीच जारी की जा सकती हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहली किस्त सामान्यत: 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में ट्रांसफर की जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर होती है. वहीं, इस योजना की तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

PM KISAN YOJANA मोबाइल ऐप :

PM-KISAN मोबाइल ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के सहयोग से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र( National Informatics Centre) द्वारा विकसित और डिज़ाइन किया गया है. किसान इस ऐप पर अपना पंजीकरण कर के योजना की सारी सेवाओं का फायदा उठा सकते है. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन के लिए दस्तावेज़ :

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में कैसे करें रजिस्ट्रेशन :

  • pmkisan.gov.in पर जाएं
  • किसान कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें
  • ‘नए किसान पंजीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें
  • ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण का चयन करें
  • आधार संख्या, मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • राज्य का चयन करें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ के विकल्प पर क्लिक करें
  • ओटीपी भरें और पंजीकरण के लिए आगे बढ़ें
  • राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें
  • आधार की डीटेल दर्ज करें
  • आधार को ऑथेंटिकेट करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें
  • एक बार जब आपका आधार प्रमाणीकरण सफल हो जाता है तो अपनी जमीन का विवरण दर्ज करें
  • अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव करें पर क्लिक करें
  • आपको अपनी स्क्रीन पर पुष्टि या अस्वीकृति का संदेश प्राप्त हो जाएगा. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

बता दें कि पीएम किसान योजना में (PM Kisan Registration) तभी कराएं यदि आप वास्तव में इसके पात्र हैं. गलत जानकारी देकर या फर्जी दस्तावेजों के जरिए योजना में रजिस्टर करने वाले लाभार्थी कानून के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई के पात्र होंगे. तो अगर आप किसान हैं और आप पीएम किसान के तहत आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हैं तो यह काम जल्द से जल्द कर लें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आसान है. ये इजी स्टेप्स फॉलो कर आप आसानी से पीएम किसान के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करें:

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें.
  • वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद होमपेज पर “किसान कॉर्नर” के तहत “ लाभार्थी सूची ” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, नये पेज पर स्टेप तीन में अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “रिपोर्ट प्राप्त करें” पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने लाभार्थी सूची आ जाएंगी, आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें ? 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी पूरी कर ली हैं. अगर आपने अभी तक केवाईसी प्रक्रिया नहीं पूरी की हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों का पालन करके अपनी केवाईसी ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण कर सकते हैं :

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें.
  • आधिकारिक वेबसाइट के पेज पर दाईं ओर स्थित eKYC का विकल्प चुनें.
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद “खोजे” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपने आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर दर्ज करें.
  • अब “ओटीपी प्राप्त करें” विकल्प चुनें और ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)