LIC Policy : LIC की इस पॉलिसी में निवेश कर हो सकते है मालामाल! रिटायरमेंट के बाद मिलते हैं कई बेनिफिट, जाने कैसे उठायें फायदा...

LIC Policy: Investing in this policy of LIC can make you rich! Many benefits are available after retirement, know how to take advantage... LIC Policy : LIC की इस पॉलिसी में निवेश कर हो सकते है मालामाल! रिटायरमेंट के बाद मिलते हैं कई बेनिफिट, जाने कैसे उठायें फायदा...

LIC Policy : LIC की इस पॉलिसी में निवेश कर हो सकते है मालामाल! रिटायरमेंट के बाद मिलते हैं कई बेनिफिट, जाने कैसे उठायें फायदा...
LIC Policy : LIC की इस पॉलिसी में निवेश कर हो सकते है मालामाल! रिटायरमेंट के बाद मिलते हैं कई बेनिफिट, जाने कैसे उठायें फायदा...

LIC Policy :

 

नया भारत डेस्क : LIC की तरफ से नागरिकों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है एलआईसी जीवन अक्षय-VII योजना। यह एक काफी डिमांडिंग योजना है जिसे रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युइटी प्लान है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों खरीद विकल्पों की पेशकश करता है। (LIC Policy)

इस साल 28 फरवरी को लॉन्च की गई यह योजना पॉलिसीधारकों को उनकी अलग अलग जरूरतों के हिसाब से 10 अलग-अलग एनुअल ऑप्शन में से एक चुनने की सुविधा देती है। (LIC Policy)

रिटायरमेंट के बाद भी होती रहेगी कमाई :

एलआईसी जीवन अक्षय-VII योजना के जरिए आप रिटायरमेंट के बाद भी नियमित आय स्ट्रीम सुरक्षित कर सकते हैं। योजना एकल प्रीमियम भुगतान के आधार पर संचालित होती है, और पॉलिसी के गठन से वार्षिकी दरों की गारंटी दी जाती है। चुना गया एनुइटी ऑप्शन एनुअल भुगतान की रकम और फ्रिक्वेंसी को तय करता है। अगर आप रिटायरमेंट को प्लान कर रहे हैं तो यह योजना आपके लिए एक काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। (LIC Policy)

क्या है इस योजना के बेनिफिट :

LIC की ये पॉलिसी 10 अलग अलग एनुअल ऑप्शन देती है। जिससे की पॉलिसी धारक अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा पॉलिसी होल्डर्स अलग से लोन फैसेल्टी की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। यह ऑप्शन फ्री लुक टेन्योर की समाप्ति या फिर पॉलिसी जारी करने की तारीख या जो भी बाद में उसके तीन महीने बाद उपलब्ध होता है। (LIC Policy)

साथ ही पॉलिसी खरीदने के लिए किसी भी तरह की कोई मेडिकल जांच नहीं की जाती है। जो भी पॉलिसी होल्डर 5 लाख या फिर उससे ज्यादा का एकमुश्त भुगतान करते हैं उनको इंसेंटिव भी मिलता है। पॉलिसी एक स्थिर आय स्ट्रीम सुनिश्चित करने के लिए गारंटीशुदा सालाना दरों की पेशकश करती है। (LIC Policy)

कौन ले सकता है योजना का फायदा :

30 साल से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है। वहीं 85 साल तक के वयक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं। प्लान वेरिएंट एफ का फायदा 100 साल तक की आयु के व्यक्ति भी उठा सकते हैं। (LIC Policy)