LIC Insurance Policy: LIC ने दिया शानदार ऑफर ! बंद हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से शुरू करने का मौका, देखे पूरी डिटेल्स...

LIC Insurance Policy: LIC gave a great offer! Opportunity to resume the discontinued insurance policy, see full details ... LIC Insurance Policy: LIC ने दिया शानदार ऑफर ! बंद हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से शुरू करने का मौका, देखे पूरी डिटेल्स...

LIC Insurance Policy: LIC ने दिया शानदार ऑफर ! बंद हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से शुरू करने का मौका, देखे पूरी डिटेल्स...
LIC Insurance Policy: LIC ने दिया शानदार ऑफर ! बंद हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से शुरू करने का मौका, देखे पूरी डिटेल्स...

LIC Insurance Policy:

 

जीवन बीमा एक बीमा कंपनी है जो सरकार के बीच की व्यवस्था है जो किसी निर्दिष्ट प्रीमियम के भुगतान के बदले में जानमाल के नुकसान की भरपाई की गारंटी देती है| लाइफ इंश्योरेंस में घटना यानी लाइफ ऑफ लॉस के मामले में लाभार्थी बीमाकर्ता से निर्दिष्ट राशि प्राप्त करता है |

भारतीय जीवन बीमा निगम ने लैप्स हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियों को फिर से चालू करने का मौका देते हुए एक अभियान शुरू किया है. एलआइसी ने कहा है कि यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) को छोड़कर सभी पॉलिसियों को विशेष अभियान के तहत विलंब शुल्क में छूट के साथ फिर से चालू किया जा सकेगा. (LIC Insurance Policy)

100% छूट भी दी जा रही है लेट फीस पर: 

एलआईसी पॉलिसियों को फिर से शुरू कराने के लिए लेट फीस देनी होती है. लेकिन, एलआईसी इस ऑफर के समय में सूक्ष्म बीमा पॉलिसी (Micro Insurance Policies) पर पॉलिसीधारक को 100 फीसदी की छूट दे रहा है. (LIC Insurance Policy)

कब तक है ये डिस्काउंट ऑफर?

एलआईसी ने हाल ही में बयान जारी कर कहा है कि ULIP प्‍लान को छोड़कर सभी एलआईसी पॉलिसियों को लेट फीस (Late Fees) के साथ फिर से शुरू किया जा सकता है. इस लेट फीस पर पॉलिसीधारकों को विशेष छूट भी दी जा रही है. एलआईसी ने बताया कि यह योजना 17 अगस्‍त 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. (LIC Insurance Policy)

कौन सी पॉलिसी होगी चालू : 

एलआईसी के मुताबिक, ULIP प्‍लान के अलावा सभी तरह की पॉलिसी को फिर से चालू करने का मौका दिया गया है. लेकिन इसमें भी कुछ शर्तें रखी गई हैं. जैसे वही पॉलिसी फिर से चालू हो पाएगी. जिसका प्रीमियम कम से कम 5 साल पहले जमा किया होगा. (LIC Insurance Policy)

प्रीमियम पर होगी इतनी छूट:

एलआईसी के मुताबिक, इस योजना के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. अगर आपकी पॉलिसी प्रीमियम 1 लाख रुपये या उससे कम है तो आपको लेट फीस में 25 % की छूट दी जाएगी. अधिकतम डिस्काउंट 2,500 रुपये दिया जाएगा. अगर प्रीमियम 1 से 3 लाख रुपये के बीच है तो डिस्काउंट की राशि 3,000 रुपये निर्धारित की गई है. पॉलिसी का प्रीमियम अगर 3 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो उस पर 3,500 रुपये तक की छूट मिलेगी. (LIC Insurance Policy)

एलआईसी ने बताया क्‍यों शुरू किया अभियान: 

एलआईसी ने यह डिस्काउंट ऑफर ऐसे पॉलिसीधारकों (LIC Policy Holders) के लिए शुरू किया है, जो किसी वजह से प्रीमियम जमा नहीं कर पाए थे. जिसकी वजह से उनकी बीमा पॉलिसी बंद हो गई थी. एलआईसी ने ट्वीट (Tweet) कर बताया कि पॉलिसीहोल्डर्स अपनी बंद पॉलिसी फिर से चालू करा सकते हैं. (LIC Insurance Policy)