Hero Vida Electric Scooter: भारतीय बाजार में लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर....एक बार चार्ज में चलेगा इतने किलोमीटर, जानें क्या कुछ है इसमें खास...

Hero Vida Electric Scooter: Fantastic electric scooter launched in the Indian market.... will run so many kilometers on a single charge, know what is special in this... Hero Vida Electric Scooter: भारतीय बाजार में लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर....एक बार चार्ज में चलेगा इतने किलोमीटर, जानें क्या कुछ है इसमें खास...

Hero Vida Electric Scooter: भारतीय बाजार में लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर....एक बार चार्ज में चलेगा इतने किलोमीटर, जानें क्या कुछ है इसमें खास...
Hero Vida Electric Scooter: भारतीय बाजार में लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर....एक बार चार्ज में चलेगा इतने किलोमीटर, जानें क्या कुछ है इसमें खास...

Hero Vida Electric Scooter :

 

नया भारत डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प अपने ई-मोबिलिटी ब्रांड Vida के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दी है कंपनी की लगातार कोशिश जारी है कि अपने इस स्कूटर से मार्केट में एक अच्छा मुकाबला दे सके.

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार आज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री मार दी है. हीरो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी वीरा के तहत पहला स्कूटर विद एवरीवन लॉन्च कर दिया है ये स्कूटर दो वेरिएंट Vida V1 Plus एवं Vida V1 Pro में लाया गया है.

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि स्कूटर को बेहतरीन इन क्लास फीचर के साथ पेश किया गया है. इसमें टचस्क्रीन डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, की लेस कंट्रोल और एलॉय व्हील जैसे कई शानदार फीचर है. कंपनी का मानना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में तहलका मचा देगा. (Hero Vida Electric Scooter)

क्या है कीमत :

कंपनी ने इन्हें करीब 1.5 लाख की रेंज में पेश किया है. कंपनी ने Vida V1 plus की कीमत 1.45 लाख रुपये और V1 pro की कीमत 1.59 लाख रुपये रखी है. इनकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी. ग्राहक इन्हें 2499 रुपये में बुक कर सकते हैं. स्कूटर्स की डिलिवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी. (Hero Vida Electric Scooter)

Vida V1 Plus :

यह विडा वी1 का कम पावरफुल वर्जन है. यह स्कूटर फुल चार्ज में 143 किमी. की रेंज ऑफर करता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 80KM प्रति घंटा की है. यह 0 से 40kmph की स्पीड 3.4 सेकेंड्स में पा लेता है. (Hero Vida Electric Scooter)

Vida V1 Pro :

यह विडा वी1 का ज्यादा पावरफुल वर्जन है. यह स्कूटर फुल चार्ज में 165 किमी. की रेंज ऑफर करता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 80KM प्रति घंटा की है. यह 0 से 40kmph की स्पीड 3.2 सेकेंड्स में पा लेता है. (Hero Vida Electric Scooter)