HDFC PNB Loan Rates: एचडीएफसी और पीएनबी के ग्राहकों के लिए आयी बढ़ी खबर ! जाने क्यों महंगा होगा ईएमआई...
HDFC PNB Loan Rates: Good news for HDFC and PNB customers! Know why EMI will be expensive... HDFC PNB Loan Rates: एचडीएफसी और पीएनबी के ग्राहकों के लिए आयी बढ़ी खबर ! जाने क्यों महंगा होगा ईएमआई...




HDFC PNB Loan Rates:
देश में होम लोन बांटने वाली प्रमुख कंपनी एचडीएफसी और दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी ने अपने कर्ज की दरों को बढ़ा दिया. एचडीएफसी ने होम लोन पर लागू प्रमुख उधारी दर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि एचडीएफसी से फ्लोटिंग दर पर होम लोन लेने वाले सभी ग्राहकों पर मासिक किस्त का बोझ थोड़ा ही सही, लेकिन बढ़ेगा जरूर. नए ग्राहकों के लिए भी पहले के मुकाबले होम लोन लेना महंगा होगा. (HDFC PNB Loan Rates)
एचडीएफसी ने जहां कर्ज की ब्याज दरों में 5 बीपीएस (bps) प्वाइंट का इजाफा किया है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक 15 बीपीएस (bps) प्वाइंट का इजाफा किया है. इससे लोगों को अब इन दोनों बैंकों से लोन लेना महंगा हो सकता है और इएमआई के रेट में भी वृद्धि होने की संभावना है. बता दें कि पिछले एक महीने में एचडीएफसी द्वारा की गई यह तीसरी बढ़ोतरी है.
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने एक बयान में कहा है कि उसने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट ( Retail Prime Lending Rate) बढ़ा दी है. नए लोन लेन वालों के लिए संशोधित दरें क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट के आधार पर 7.05 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत के बीच हैं. (HDFC PNB Loan Rates)
मौजूदा लिमिट 7 प्रतिशत से 7.45 प्रतिशत है. मौजूदा ग्राहकों के लिए दरों में 5 bps प्वाइंट की वृद्धि होगी. एचडीएफसी मौजूदा ग्राहकों को अपने लोन का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए तीन महीने के साइकल (three-month cycle) का पालन करता है.
वहीं पीएनबी से लोन लेना भी उसके कस्टम के लिए महंगा हो सकता है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कर्ज की ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. नई दरें एक जून 2022 से प्रभावी हो गई हैं. (HDFC PNB Loan Rates)