LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आने लगे हैं पैसे, ऐसे करें चेक....

LPG Subsidy: Subsidy started again on LPG cylinder! Money has started coming into the account, check like this.... LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आने लगे हैं पैसे, ऐसे करें चेक....

LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आने लगे हैं पैसे, ऐसे करें चेक....
LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आने लगे हैं पैसे, ऐसे करें चेक....

LPG Subsidy :

 

नया भारत डेस्क : रसोई गैस सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) अब ग्राहकों के खाते में आने लगी है. बढ़ती सिलेंडर की कीमतों से आम लोगों को राहत मिल सकती है। लंबे समय से बंद एलपीजी गैस सब्सिडी योजना को केंद्र सरकार फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस एलपीजी सब्सिडी योजना शुरू होने के बाद सभी उपभोक्ताओं के खाते में करीब ₹300 की सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी। (LPG Subsidy)

Subsidy योजना शुरू होने के बाद सभी उपभोक्ताओं के खाते में ₹303 की सब्सिडी डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। इससे घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹300 की बड़ी कटौती हो जाएगी। देश के विभिन्न राज्य झारखंड, मध्य प्रदेश सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पहले से ही घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है। (LPG Subsidy)

इसलिए केंद्र सरकार ने देश के अन्य राज्यों में भी सब्सिडी शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद सरकार पेट्रोलियम कंपनी के डीलर को ₹303 की सब्सिडी देगी और एलपीजी सिलेंडर पर इतनी ही छूट मिलेगी। जिससे अब ₹1000 में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹300 कम यानी कि करीब 600 से ₹700 तक हो जाएगी। (LPG Subsidy)

अब QR Code के साथ आएंगे घरेलू सिलेंडर :

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर जल्द ही क्यूआर कोड के साथ आएंगे जो घरेलू सिलेंडर को रेगुलेट करने में मदद करेंगे. कोड-आधारित ट्रैक एंड ट्रेस पहल चोरी के मुद्दों को हल करने और सिलिंडरों के बेहतर इन्वेंट्री प्रबंधन को ट्रेस करने और सुनिश्चित करने के लिए बढ़ावा देगी. (LPG Subsidy)

क्या है QR?

बता दें कि QR (Quick Response) कोड एक डिजिटल समाधान है. यह मशीन-पठनीय ऑप्टिकल लेबल होते हैं, जिनमें उस वस्तु के बारे में विवरण होता है जिससे वे जुड़े होते हैं. ऐसे में QR को स्कैन कर सिलेंडर से जुड़ी सारी जानकारियां हासिल की जा सकती है. ऐसे में किसी भी धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है. QR Code को अपने मोबाइल की मदद से स्कैन किया जा सकता है और फटाफट जानकारी हासिल की जा सकती है. (LPG Subsidy)

ये मिलेंगे फायदे :

वहीं इस पहल से चोरी के मुद्दों का मुकाबला करने में भी मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही इस QR कोड में सिलिंडरों के लिए सुरक्षा प्रदान करने, उनके सुरक्षा परीक्षणों के बारे में जानकारी होने और ग्राहक सेवा को बढ़ाने के साथ ही अन्य चीजों के बारे में जानकारी होने की उम्मीद है. सरकार पर सब्सिडी बोझ घटा है क्योंकि इस दौरान एलपीजी की खुदरा कीमतों में वृद्धि जारी रही है। (LPG Subsidy)