Reliance Jio Soundbox : आ गया जिओ का लाइफटाइम फ्री स्पीकर, मिलेगा बेहतरीन एक्सपेरिएंस...

Reliance Jio Soundbox: Lifetime free speaker of Jio has arrived, will get the best experience... Reliance Jio Soundbox : आ गया जिओ का लाइफटाइम फ्री स्पीकर, मिलेगा बेहतरीन एक्सपेरिएंस...

Reliance Jio Soundbox : आ गया जिओ का लाइफटाइम फ्री स्पीकर, मिलेगा बेहतरीन एक्सपेरिएंस...
Reliance Jio Soundbox : आ गया जिओ का लाइफटाइम फ्री स्पीकर, मिलेगा बेहतरीन एक्सपेरिएंस...

Reliance Jio Soundbox :

 

नया भारत डेस्क : पेटीएम और फोनपे के बीच स्पीकर वार चल रही है. इसका इस्तेमाल बहुत सारे दुकानदार और रेहढ़ी और ठेले पर सामान बेचने वाले लोग कर रहे हैं. दरअसल, कोविड के बाद से ही कैशलेस भारत मिशन के तहत अधिकतर लोग सामान खरीदने के लिए कैश की जगह पेटीएम और फोनपे का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में कुछ दुकानदार पैसे ट्रांसफर होने के बाद इसे चेक करने में अपना कीमती समय गवाह दे रहे थे. इस से बचने के लिए पेटीएम कंपनी ने साउंड बॉक्स स्पीकर लॉन्च किया था. (Reliance Jio Soundbox)

इस स्पीकर से पेमेंट करने के बाद दुकानदार को इस बात की जानकारी मिल जाती है कि उनके अकाउंट में पैसे पहुंचे हैं या नहीं. पेटीएम के बाद जुलाई के महीने से फोनपे ने भी स्पीकर की सुविधा शुरू कर दी है. PhonePe और Paytm के इस छोटे साउंड बॉक्स को टक्कर देने के लिए Reliance Soundbox आ सकता है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि रिलायंस अभी अपने कुछ स्टोर्स में साउंड बॉक्स की टेस्टिंग कर रही है. (Reliance Jio Soundbox)

हमेशा से देखा गया है कि रिलायंस किसी भी नई चीज को पब्लिक के लॉन्च करने से पहले स्टाफ को डिवाइस देकर इंटरनल टेस्टिंग करती है.अभी इस बात की कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर कब तक रिलायंस इस नए डिवाइस को लॉन्च करने का प्लान कर रही है? जब तक इंटरनल टेस्टिंग के नतीजे और फीडबैक सामने नहीं आ जाते तब तक कंपनी इस डिवाइस को मार्केट में उतारने के लिए कोई भी बड़ी घोषणा नहीं करेगी. (Reliance Jio Soundbox)

क्या है SoundBox?

इस छोटे साउंड बॉक्स में एक स्पीकर (4 वॉट) दिया गया है और ये डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. जैसे ही कोई भी ग्राहक किसी भी मर्चेंट को पेमेंट करता है तो ये बॉक्स पेमेंट मिलने की जानकारी देने का काम करता है जिससे कि बार-बार फोन चेक करने की जरूरत खत्म हो जाती है. (Reliance Jio Soundbox)

Paytm Soundbox के फीचर्स

पेटीएम सबसे पहला प्लेटफॉर्म था जिसने साउंड बॉक्स डिवाइस को मार्केट में उतारा था. पेटीएम का साउंड बॉक्स 7 दिनों की बैटरी लाइफ और 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर रिलायंस साउंड बॉक्स में कौन-कौन से फीचर्स दिए जाते हैं और कितनी होगी इस डिवाइस की कीमत? (Reliance Jio Soundbox)