Facebook Messenger: बड़ी खबर! सितंबर से बंद हो रही Facebook की ये सर्विस, कंपनी ने किया ये ऐलान...
Facebook Messenger: Big news! This service of Facebook is going to be closed from September, the company announced this... Facebook Messenger: बड़ी खबर! सितंबर से बंद हो रही Facebook की ये सर्विस, कंपनी ने किया ये ऐलान...




Facebook Messenger:
नया भारत डेस्क : फेसबुक की ये सर्विस सितंबर से बंद कर दी जाएगी, इसके बाद यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, ये सर्विस बंद करने के पीछे एक बड़ी वजह है. मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म की तरफ से मैसेंजर के हल्के वर्जन को बंद किया जा रहा है, जिसे मैसेंजर लाइट ऐप के नाम से जाना जाता है। इस ऐप को एंड्रॉइड डिवाइस के लिए अगले माह से बंद किया जा रहा है। TechCrunch की रिपोर्ट की मानें, तो मैसेंजर लाइट ऐप को पहले ही गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। लेकिन जिन यूजर्स के स्मार्टफोन में मैसेंजर लाइट ऐप पहले से मौजूद हैं, उनके लिए ऐप सपोर्ट 18 सितंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा। (Facebook Messenger)
बेहद पॉपुलर था ऐप
मेटा जिसे पहले तक फेसबुक के नाम से जाना जाता था। उसकी की तरफ से मैसेंजर लाइट ऐप को साल 2016 में पेश किया गया था। यह ऐप यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था। इस ऐप के चलने से डिवाइस की परफॉर्मेंस और स्टोरेज पर खास फर्क नहीं पड़ता है। मैसेंजर लाइट को आईओएस के लिए भी लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे साल 2020 में बंद कर दिया गया था। (Facebook Messenger)
भारत बड़ा मार्केट
रिपोर्ट की मानें, तो मैसेंजर लाइट को दुनियाभर में करीब 760 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया था। वही भारत मैसेंजर ऐप इस्तेमाल में सबसे आगे है। इस लिस्ट में भारत के बाद ब्राजील और इंडोनेशिया आते हैं। (Facebook Messenger)
28 सितंबर से बंद होगी सर्विस
कंपनी ने इस मैसेजिंग ऐप में कई तरह के बदलाव किए हैं। कंपनी ने ऐलान किया कि 28 सितंबर से मैसेंजर ऐप SMS को सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी की तरफ से यूजर्स को जानकारी दी जा रही है कि वो 28 सितंबर से मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। (Facebook Messenger)
प्राइवेसी में होगा इजाफा
मेटा ने ऐलान किया कि उसक प्लान है कि मैसेजिंग ऐप को इस साल के आखिरी तक एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड डिफॉल्ट तौर पर बना दिया जाए। इससे यूजर्स प्राइवेसी और सिक्योरिटी में इजाफा होगा। (Facebook Messenger)