LPG Gas Connection : बड़ा अपडेट ! अब घर बैठे मिस्ड कॉल से मिलेगा नया एलपीजी कनेक्शन, जारी हुआ टोल फ्री नंबर, फटाफट नोट करे नंबर...

LPG Gas Connection : Big Update! Now you will get new LPG connection from missed call sitting at home, toll free number issued, note down the number immediately... LPG Gas Connection : बड़ा अपडेट ! अब घर बैठे मिस्ड कॉल से मिलेगा नया एलपीजी कनेक्शन, जारी हुआ टोल फ्री नंबर, फटाफट नोट करे नंबर...

LPG Gas Connection : बड़ा अपडेट ! अब घर बैठे मिस्ड कॉल से मिलेगा नया एलपीजी कनेक्शन, जारी हुआ टोल फ्री नंबर, फटाफट नोट करे नंबर...
LPG Gas Connection : बड़ा अपडेट ! अब घर बैठे मिस्ड कॉल से मिलेगा नया एलपीजी कनेक्शन, जारी हुआ टोल फ्री नंबर, फटाफट नोट करे नंबर...

LPG Gas Connection :

 

चूल्हा फूंकने या स्टोव जलाने का जमाना चला गया है. न केवल शहरों बल्कि सुदूर गांवों तक एलपीजी गैस की पहुंच सुगम हो गई है. जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, उनके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने नई सर्विस शुरू की है. अब लोगों को एक मिस्ड कॉल पर नया कनेक्शन दिया जाएगा. जी हां! ग्राहकों को केवल कंपनी के नंबर पर एक Missed Call देना होगा और कंपनी उन्हें नया कनेक्शन प्रोवाइड करेगी. गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने वालों के लिए अच्छी खबर है.सरकारी कंपनी की तरफ से ग्राहकों को सिलेंडर बुकिंग के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए जाते हैं, लेकिन अब आप सिर्फ मिस्ड कॉल के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं. (LPG Gas Connection) 

Indane ने जारी किया नया नंबर :

आपको बता दें Indane गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूट करने वाली सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. कंपनी ने बताया है कि आपको सिलेंडर की भी डोरस्टेप डिलीवरी हो जाएगी. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. (LPG Gas Connection) 

IOCL ने किया ट्वीट :

IOCL ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आपका नया Indane LPG कनेक्शन आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए ही ले सकते हैं. 8454955555 नंबर पर डायल करें और LPG कनेक्शन आपके डोरस्टेप पर पहुंच जाएगा. (LPG Gas Connection) 

कैसे कर सकते हैं अप्लाई :

  • इस नंबर 8454955555 पर मिस्ड कॉल करने के बाद में आपको इंडेन की ओर से एक मैसेज मिलेगा. 
  • अब आपको इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपसे आपकी डिटेल मांगी जाएगी.
  • इस डिटेल को फिल करने के बाद में आपको सब्मिट करना होगा.
  • इसके बाद में डिस्ट्रीब्यूटर आपसे कनेक्ट कर लेगा.
  • आपका पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद एलपीजी की डिलीवरी कर दी जाएगी. (LPG Gas Connection) 

रिफिल भी करा सकते हैं सिलेंडर :

इसके अलावा कंपनी ने बताया  कि जो भी ग्राहक पहले से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. वह इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपने सिलेंडर को रिफिल करा सकते हैं. इन ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से कॉल करना होगा. (LPG Gas Connection)