IPS का निलंबन रद्द : आईपीएस मुकेश गुप्ता का सस्पेंशन केंद्र सरकार ने किया रद्द....रिटायरमेंट के 14 दिन पहले एमएचए ने निलंबन किया समाप्त…

Suspension of IPS canceled: The suspension of IPS Mukesh Gupta was canceled by the central government.

IPS का निलंबन रद्द : आईपीएस मुकेश गुप्ता का सस्पेंशन केंद्र सरकार ने किया रद्द....रिटायरमेंट के 14 दिन पहले एमएचए ने निलंबन किया समाप्त…
IPS का निलंबन रद्द : आईपीएस मुकेश गुप्ता का सस्पेंशन केंद्र सरकार ने किया रद्द....रिटायरमेंट के 14 दिन पहले एमएचए ने निलंबन किया समाप्त…

Suspension of IPS canceled: The suspension of IPS Mukesh Gupta was canceled by the central government

 

रायपुर । निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के निलंबन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निरस्त कर दिया है। मुकेश गुप्ता 1988 बैच के छतीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं। जो फिलहाल रिवर्ट होने के बाद एडीजी रैंक के अफसर है। इसी माह 30 सितंबर को उनका रिटायरमेंट है। उससे 14 दिन पहले उनका निलंबन निरस्त कर दिया गया है।

 

मुकेश गुप्ता 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं, उससे पहले ठीक 14 दिन पहले राज्य सरकार ने मुकेश गुप्ता का सस्पेंशन खत्म कर दिया है। मुकेश गुप्ता ने 17 अगस्त को अपने सस्पेंशन को लेकर गृह विभाग में आवेदन दिया था। 1988 बैच के आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज है।

 

इसी बीच मुकेश गुप्ता ने मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को 17 अगस्त 2022 को एक अभ्यावेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वह साढ़े तीन वर्षों से निलंबित है। तथा उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कैट की जबलपुर बैंच ने 12 जुलाई 2019 को आदेश जारी कर राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई अनुशासत्मक कार्यवाही पर रोक लगा दी है। मुकेश गुप्ता ने अपने तर्कों के समर्थन में न्यायालय के आदेशों की प्रतियां, राज्य सरकार की फाइलों की नोटशीट, और कैट के आदेश की प्रतियां प्रस्तुत की थी।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 3 मई 2019 को मुकेश गुप्ता की अपील तथा 17 अगस्त 2022 को दिये गये अभ्यावेदन तथा राज्य सरकार द्वारा 1 जून 2022 को प्राप्त टीप न्यायालय के आदेश, प्रासंगिक अभिलेख तथा मामले के तथ्य व परिस्थितियों को देखते हुए माना कि मुकेश गुप्ता को निलंबित रखा जाना उचित नही है। साथ ही उनके निलंबन आदेश को निरस्त कर दिया गया।