CG, गरियाबंद सड़क हादसा : मृतको को दो- दो लाख और घायलो को 50-50 हजार रुपये देंगे CM bhupesh baghel ने किया एलान।
CG, Gariaband road accident: CM bhupesh baghel announced to give two lakh rupees to the dead and 50-50 thousand rupees to the injured.




NBL,. 16/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. रायपुर। गरियाबंद के जोबा मोड़ पर हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है, पढ़े विस्तार से..।
वहीं मृतकों के परिजनों को 2 लाख रु की सहायता राशि देने का निर्देश दिए हैं। घायलों को उपचार के लिए 50 हजार रु की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन को बेहतर उपचार के लिए निर्देश जारी हुआ है।
जानकारी के अनुसार सभी ट्रैक्टर की ट्राली में बैठकर छठी कार्यक्रम में शामिल होने मोहलाई गांव गए थे जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। सभी 5 मृतक मजरकट्टा और हरदी गांव के रहने वाले हैं।