NPCI UPI ID : बड़ी खबर! 31 दिसंबर से पहले निपटा ले ये जरुरी काम, नहीं तो बंद हो जाएगी UPI आईडी, जाने पूरी डिटेल...
NPCI UPI ID: Big news! Complete these important tasks before 31st December, otherwise UPI ID will be closed, know complete details... NPCI UPI ID : बड़ी खबर! 31 दिसंबर से पहले निपटा ले ये जरुरी काम, नहीं तो बंद हो जाएगी UPI आईडी, जाने पूरी डिटेल...




NPCI UPI ID :
नया भारत डेस्क : यूपीआई का परिचालन करने वाले संस्थान ने PhonePe और Google Pay जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स और बैंकों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी यूपीआई आईडी को बंद करें, जिनमें एक साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है. ऐसा करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजने को कहा गया है. एनपीसीआई ने इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है. (NPCI UPI ID)
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार सभी टीपीएपी और पीएसपी बैंक उन ग्राहकों की UPI ID और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की पहचान करेंगे जिनसे पिछले एक साल में किसी भी तरह (क्रेडिट या फिर डेबिट) का वित्तीय लेन देन नहीं किया गया है। ऐसे UPI पर नए साल के बाद से यूजर्स ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। (NPCI UPI ID)
एनपीसीआई के बैंकों और थर्ड पार्टी सेवा प्रदाता को ऐसे UPI ID की पहचान करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। NPCI के इन दिशा निर्देशों का एक मात्र उद्देश्य यह है कि किसी भी तरह से पैसा गलत व्यक्ति को ट्रांसफर न हो और न ही इनका गलत इस्तेमाल हो। (NPCI UPI ID)
दरअसल कई बार ऐसा होता है कि जब लोग अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं तो वह उससे जुड़े UPI ID को अलग करना भूल जाते हैं। कई दिनों तक नंबर बंद रहने की वजह से जब किसी दूसरे को वह नंबर अलॉट होता है तो UPI ID उस नंबर से पहले से ही जुड़ी रहती है। ऐसे में गलत ट्रांजेक्शन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बैंक UPI ID को निष्क्रीय करने से पहले यूजर्स को ईमेल या फिर मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजेगा। (NPCI UPI ID)