Indian Railway: अगर खो जाए यात्रा से पहले आपका टिकट तो क्या करें यात्री? जानिए क्या कहता है नियम...
Indian Railway: What to do if your ticket is lost before the journey? Know what the rule says... Indian Railway: अगर खो जाए यात्रा से पहले आपका टिकट तो क्या करें यात्री? जानिए क्या कहता है नियम...




Indian Rail Ticket Rules :
अक्सर ऐसा होता है कि आपने काफी देर लाइन में लगकर ट्रेन का टिकट (Train Ticket) खरीदा, लेकिन यात्रा के दौरान जल्दबाजी में टिकट कहीं गुम हो गया. अब आपका सारा ध्यान TTE पर ही लगा रहेगा. दिल की धड़कन बढ़ी रहेगी कि कहीं TTE आपको पकड़ न ले. पकड़े जाने पर मोटा जुर्माना भी लग सकता है. लेकिन ऐसा नहीं होता है. आपने टिकट खरीदा है और वह गुम हो गया है तो परेशान न हों. रेलवे में इसके लिए भी अलग से नियम है. लेकिन, नियमों की जानकारी नहीं होने पर टिकट चेक (Ticket checking) करने वाला TTE उसका फायदा उठाता है और जुर्माने को तौर पर ज्यादा वसूली कर सकता है. रेलवे ( Railway) के इस नियम को भी जान लीजिए. अगर आपके पास टिकट का फोटो है तो टीटीई (TTE) उस टिकट को मान्य करेगा या नहीं? ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते बदला था टिकट रखने का नियम.
आपके पास रेलवे टिकट का फोटो है और मोबाइल पर रेलवे का मैसेज भी है. जिसमें आपके टिकट की पूरी जानकारी है. तो क्या रेलवे आपको यात्रा करने देगा या नहीं? रेलवे के इस नियम को जान लीजिए. आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने रेल मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में रेलवे टिकट को रखने की जरूरत को खत्म कर दिया था. जान लीजिए पूरा नियम? (Indian Rail Ticket Rules)
रेलवे का एसएमएस (Railway Ticket Sms) होता है वैलिड !
अगर आपके पास मोबाइल फोन पर सीट और बर्थ नंबर का मैसेज है. जिसमें टिकट भी कंफर्म है. इसे रेलवे वैलिड टिकट मानता है. लेकिन इसके साथ कुछ शर्त भी है. रेलवे के मुताबिक, एसएमएस उन्हीं यात्रियों के मामले में वैध होता है, जिन्होंने आईआरसीटीसी (IRCTC) से टिकट बुक कराया हो. जो काउंटर से टिकट खरीदते हैं, उस टिकट पर मैसेज वैलिड नहीं होता है. (Indian Rail Ticket Rules)
आपके पास काउंटर टिकट ( Counter Ticket ) नहीं है क्या यात्रा कर सकते हैं?
अगर आपने काउंटर टिकट लिया है और टिकट आपके पास नहीं है, तो उस यात्री को कुछ शर्त पूरा करने पर यात्रा की अनुमति दी जा सकती है. सबसे पहले तो उस शख्स को टीटीई के सामने ये प्रूव करना होगा कि वही यात्री है, जिसके नाम से टिकट जनरेट हुआ है. हालांकि उसके बाद भी यात्री को ज्यादा खर्च करना होगा. उसे टिकट का दाम और जुर्माना भी देना पड़ेगा. (Indian Rail Ticket Rules)
ई टिकट ( E Ticket ) के मामले में प्रिंट आउट की बाध्यता कब से हुई खत्म
अगर आपके पास ई टिकट (e ticket) है तो आप टीटीई को सिर्फ मैसेज दिखा देते हैं या टिकट का स्क्रीनशॉट दिखा देते हैं. कुछ सालों पहले रेलवे ई टिकट के लिए भी प्रिंट आउट की मांग करता था. यानी जिस यात्री के पास प्रिंट आउट नहीं होती थी. उस यात्री को बेटिकट माना जाता था. उस पर उसी तरीके से चालानी कार्रवाई होती थी, जिस तरह किसी बेटिकट से होती है. लेकिन जब ममता बनर्जी रेल मंत्री बनी थीं. उसके बाद इस बात पर ध्यान दिया गया. (Indian Rail Ticket Rules)
ये नहीं है वैलिड टिकट :
काउंटर से खरीदा गया टिकट को साथ रखना जरूरी होता है क्योंकि रेलवे फोटो या एसएमएस को वैलिड नहीं मानती हैं. इसके पीछे कि वजह यह है कि काउंटर टिकट जिसके पास होगा, वह इसे रेलवे की किसी खिड़की पर जा कर कैंसिल करा सकता है, कैंसिल कराने के बाद वह रेलवे से रिफंड भी ले सकता है या उसी टिकट से दूसरा कोई यात्रा भी कर सकता है. (Indian Rail Ticket Rules)