Dwarfism in Paddy Crop: मिल गया धान की फसल में बौनापन समस्या का तगड़ा इलाज, कृषि वैज्ञानिक से जानें रोकथाम के उपाय...

Dwarfism in Paddy Crop: Found a strong cure for dwarfism problem in paddy crop, learn prevention measures from agricultural scientist... Dwarfism in Paddy Crop: मिल गया धान की फसल में बौनापन समस्या का तगड़ा इलाज, कृषि वैज्ञानिक से जानें रोकथाम के उपाय...

Dwarfism in Paddy Crop: मिल गया धान की फसल में बौनापन समस्या का तगड़ा इलाज, कृषि वैज्ञानिक से जानें रोकथाम के उपाय...
Dwarfism in Paddy Crop: मिल गया धान की फसल में बौनापन समस्या का तगड़ा इलाज, कृषि वैज्ञानिक से जानें रोकथाम के उपाय...

Dwarfism in Paddy Crop:

 

देश के कई इलाकों में इस समय किसानों ने अपने खेतों में धान की फसल लगा रखी है और इसकी फसल अब अपने विकास करने के दौर में है, जिसमें पंजाब, हरियाणा व यूपी समेत कई राज्य शामिल है.आईएआरआई  के अनुसार, इन इलाकों  से कुछ दिनों पहले धान की फसल में बौनेपन का रोग लगने की शिकायत आई थी, 

जानकारों की मानें तो सूखे की मार से सबसे ज्यादा धान के उत्पादन में कमी आएगी. धान की क्वालिटी पर भी पर इसका असर पड़ सकता है. इस रोग के लगने की वजह से धान के पौधे का विकास रूक जाता है. इससे धान की उत्पादन पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. अब इससे बचने के उपायों को लेकर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है.

ये है लक्षण : 

यह समस्या खरपतवारों के आंतक और पोषक तत्वों की कमी के कारण आती है. जब भी धान के पौधे बुवाई शुरुआती महीने में ही पीले पड़ने शुरू हो जाए तो समझ जाएं कि आपकी फसल बौनेपन की शिकार हो सकती है.

बौनेपन की समस्या से फसल को ऐसे बचाएं : 

>धान की फसल लगाने के बाद भी निराई गुड़ाई जारी रखें. इससे पौधों में ऑक्सीजन का संचार होगा और पौधे सुरक्षित रहेंगे.

>पीले पौधे देखने पर उखाड़ कर फेंक दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी पूरी फसल चौपट हो सकती है.

>फसल में 5 से 20 फीसदी तक पीले पौधे दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें हटा दें. इनकी जगह धान के नए पौधे लगा दें.

>धान की फसल में समय-समय पर यूरिया डीएपी या जीवामृत का छिड़काव करें,
>ज्यादा रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल ना करें वरना पौधों को नुकसान पहुंच सकता है.