Flipkart शुरू करने जा रहा एक और नई जबरदस्त सर्विस, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा....

Flipkart is going to start another new amazing service, crores of customers will benefit... Flipkart शुरू करने जा रहा एक और नई जबरदस्त सर्विस, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा...

Flipkart शुरू करने जा रहा एक और नई जबरदस्त सर्विस, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा....
Flipkart शुरू करने जा रहा एक और नई जबरदस्त सर्विस, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा....

Flipkart Launched Bus Booking Service :

 

नया भारत डेस्क : दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने लाखो-करोड़ों ग्राहकों के लिए बस बुकिंग की नई सर्विस शुरू की है। कंपनी ने बस बुकिंग की सर्विस ग्राहकों को अपने ऐप पर ही दी है। अगर आप फ्लिपकार्ट के ग्राहक हैं तो अब सस्ते सामान के साथ सस्ते में ट्रैवल करने का भी लुत्फ उठा सकेंगे। फ्लिपकार्ट की बस बुकिंग सर्विस के जरिए आप बेहद कम दाम में टिकट को बुक कर पाएंगे। (Flipkart Launched Bus Booking Service)

25 हजार से ज्यादा शहरों में होगी कनेक्टिविटी

Bus Booking सर्विस के लिए फ्लिपकार्ट ने कई राज्यों के परिवहन निगमों और प्राइवेट एग्रीगेटर्स के साथ साझेदारी की है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट अपनी बस बुकिंग सर्विस के जरिए पूरे भारत में पूरे भारत में 25000 से ज्यादा शहरों में कनेक्टिविटी की सुविधा देगा। कंपनी की इस नई सर्विस से लाखों यूजर्स को बड़ी सहूलियत होने वाली है। (Flipkart Launched Bus Booking Service)

प्लेटफॉर्म में 10 लाख से ज्यादा बसों का ऑप्शन

फ्लिपकार्ट की बस बुकिंग सर्विस में ग्राहकों को 10 लाख से अधिक बसों के ऑप्शन मिलेंगे। बस टिकट के अलावा आप ऐप से फ्लाइट और होटल की बुकिंग भी कर सकते हैं। हालांकि यह दोनों सर्विस फ्लिपकार्ट के ट्रैवल सेक्शन में काफी पहले से ही मौजूद हैं। कंपनी काफी दिनों से इसका ऐड शो कर रही थी लेकिन अब इस सर्विस को लाइव कर दिया गया है। (Flipkart Launched Bus Booking Service)

1 रुपये में हो सकती है बुकिंग

बता दें कि फ्लिपकार्ट ने एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए इस नई सुविधा को रोलआउट किया है। फ्लिपकार्ट ने बस टिकट बुकिंग शुरू करने के साथ ही कुछ धमाकेदार ऑफर्स भी पेश किए हैं। हालांकि यह आफर्स लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को 1 रुपये में टिकट बुक करने का मौका दे रही है। (Flipkart Launched Bus Booking Service)