Flipkart And Amazon Deal : लूट लो! Amazon पर 1 रुपए में 1 किलो आटा, आधा.
Flipkart And Amazon Deal : Loot! On Amazon, 1 kg of flour, half for 1 rupee.




Flipkart And Amazon Deal :
Flipkart और Amazon पर रोज किसी न किसी प्रोडक्ट पर कोई न कोई डील मिलती रहती है। दोनों ही ई-कॉमर्स (e-commerce) वेबसाइट पर सेल चल रही है। लेकिन दोनों ही जगह डील ऑफ द डे भी आता है। Flipkart और Amazon दोनों पर ही आज शानदार ऑफर आई है। जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। (Flipkart And Amazon Deal)
आज Amazon पर एक रुपये में एक किलो आलू तो वहीं एक रुपये में आधा किलो प्याज मिल रही है और इसके अलावा Flipkart पर एक रुपये में एक किलो आटा और एक रुपये में 100 ग्राम घी मिल रहा है।
दरअसल हम आपको बता रहे हैं ई-कॉमर्स साइट Amazon के दमदार Offer के बारे में। आप ग्रोसरी आइटम्स को काम दामों में खरीद सकते हैं। Amazon Fresh से आप मात्र 1 रुपए में कई आइटम्स को खरीद सकते हैं। हम आपको कुछ समानों के दाम बता रहे हैं, जिसे आप सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते हैं। (Flipkart And Amazon Deal)
Amazon Fresh पर चल रही सेल से, 1 रुपए में 1 किलो आटा, वॉटरमेलन, आधा किलो आलू समेत अन्य कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। Amazon Fresh पर (पिल्सबरी चक्की ताजा आटा) Pillsbury Chakki Fresh Atta के 1kg पैक को ऑफर के चलते 1 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं इसके अलावा अन्य products पर 50 परसेंट का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस ऑफर के चलते आप, इनमें पंखे और रूम हीटर को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसमें computer और Accessories पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। (Flipkart And Amazon Deal)