EPFO : करोड़ों परिवारों को 30 जून से पहले मिलेगा ब्याज का पैसा, जानें पूरी डिटेल.
EPFO: Crores of families will get interest money before June 30, know full details. EPFO : करोड़ों परिवारों को 30 जून से पहले मिलेगा ब्याज का पैसा, जानें पूरी डिटेल.




EPFO EPS-95 PENSION :
निजी क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोगों को जल्द ही ईपीएफओ (EPFO) की ओर से तोहफा मिलने वाला है क्योंकि पीएफ पर ब्याज दर कम होने के कारण इसे दिसंबर से पहले जमा किया जा सकता है। अभी वित्त मंत्रालय की मुहर लगने में ही देरी हो रही है। चूंकि फिलहाल 43 साल में पीएफ पर सबसे कम ब्याज मिल रहा है इसलिए जल्द ही इसे वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद ईपीएफओ सदस्यों (EPFO members) के पीएफ खाते में कभी भी ब्याज जमा किया जा सकता है। (EPFO EPS-95 PENSION)
EPFO 30 जून से पहले मिलेगा ब्याज का पैसा
सरकार अगले महीने के खत्म होने से पहले यानी 30 जून से पहले कभी भी पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) को ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि इस बारे में EPFO की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही सरकार ने अभी तक कोई घोषणा की है। आम तौर पर पीएफ ब्याज साल के अंत में जमा किया जाता है। इस बार कम ब्याज की वजह से उम्मीद है कि ईपीएफओ क्रेडिट (EPFO Credit) के लिए दिसंबर तक इंतजार नहीं करेगा। इससे EPFO के साढ़े छह करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। (EPFO EPS-95 PENSION)
EPFO में पीएफ की ब्याज दर है सबसे कम
फिलहाल पीएफ पर ब्याज दर कई दशकों के सबसे निचले स्तर पर है। EPFO ने 2021-22 के लिए पीएफ की ब्याज दर (PF Interest Rate) 8.1 फीसदी तय की है। यह 1977-78 के बाद से पीएफ पर ब्याज की सबसे कम दर है। इससे पहले 2020-21 में पीएफ पर 8.5 फीसदी किया जाता था। (EPFO EPS-95 PENSION)
EPFO 85 फीसदी ऑप्शन में करता है निवेश
ईपीएफओ पीएफ खाताधारकों (EPFO PF Account Holders) के खाते में जमा रकम को कई जगह निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा खाताधारकों को ब्याज के रूप में दिया जाता है। फिलहाल EPFO 85 फीसदी डेट ऑप्शन में निवेश करता है। इनमें सरकारी प्रतिभूतियां और बांड भी शामिल हैं। बाकी 15 फीसदी का निवेश ETF में किया जाता है। पीएफ का ब्याज डेट और इक्विटी से होने वाली कमाई के आधार पर तय होता है। (EPFO EPS-95 PENSION)