LPG Subsidy : त्योहारी सीजन में सरकार लोगों को देगी एक और बड़ा तोहफा! गैस सिलेंडर पर बढ़ाएगी सब्सिडी, जाने क्या है योजना...
LPG Subsidy: Government will give another big gift to the people in the festive season! Subsidy on gas cylinder will increase, know what is the plan... LPG Subsidy : त्योहारी सीजन में सरकार लोगों को देगी एक और बड़ा तोहफा! गैस सिलेंडर पर बढ़ाएगी सब्सिडी, जाने क्या है योजना...




LPG Subsidy :
नया भारत डेस्क : देश में अगले साल मार्च-अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है. इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से एलपीजी ग्राहकों को बड़ी राहत दिये जाने की उम्मीद है. एक खबर के अनुसार सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाए जाने का ऐलान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को दिये जाने की उम्मीद है. सब्सिडी की राशि बढ़ाने से करोड़ों गैस उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. (LPG Subsidy)
खबर के मुताबिक, खबर में कहा गया है कि सरकार की आम आदमी को महंगाई से राहत देने की एक कोशिश है। खबर के मुताबिक, इस खबर पर जब पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से ईमेल के जरिये जानकारी मांगी गई तो इस पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सरकार की तरफ से राहत का यह प्रयास तब किया जा रहा है जब भू-राजनीतिक तनाव के चलते पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में ऊंचाई पर है। (LPG Subsidy)
बीते 4 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट ने 9.5 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए 100 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले सरकार ने सितंबर में देशभर में सभी आम कस्टमर्स के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूर किया था। फिलहाल उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थी एक सिलेंडर के लिए 603 रुपये का भुगतान करते हैं, जबकि आम कस्टमर दिल्ली में 903 रुपये देते हैं। (LPG Subsidy)
सरकार ने गरीब लोगों के लिए धुंए से बचने के लिए साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने हाल ही में साल 2024-26 के लिए 7.5 करोड़ और उज्जवला योजना के तहत फ्री कुकिंग गैस कनेक्शन देने के लिए अतिरिक्त 1650 करोड़ रुपये जारी किए हैं। (LPG Subsidy)