Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers : सालभर में इतना कमा लेते हैं गूगल के इंजीनियर्स! Google के स्टाफ की सैलरी का डेटा हुई लीक...

Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers: Google's engineers earn this much in a year! Google staff salary data leaked... Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers : सालभर में इतना कमा लेते हैं गूगल के इंजीनियर्स! Google के स्टाफ की सैलरी का डेटा हुई लीक...

Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers : सालभर में इतना कमा लेते हैं गूगल के इंजीनियर्स! Google के स्टाफ की सैलरी का डेटा हुई लीक...
Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers : सालभर में इतना कमा लेते हैं गूगल के इंजीनियर्स! Google के स्टाफ की सैलरी का डेटा हुई लीक...

Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers :

 

नया भारत डेस्क : एक रिपोर्ट में गूगल के एंप्लॉयीज की सैलरी के बारे में खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में कंपनी का औसत पैकेज 279,802 डॉलर (2.30 करोड़ रुपये) था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के एंप्लॉयीज की सैलरी का डेटा लीक हुआ है और कंपनी के एंप्लॉयीज के बीच स्प्रेडशीट शेयर की गई है, जिसमें अलग-अलग पदों पर काम करने वाले एंप्लॉयीज की सैलरी के बारे में बताया गया है। (Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers)

रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल में सबसे ज्यादा सैलरी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को मिलती है। साल 2022 में उनकी अधिकतम बेस सैलरी 7,18,000 डॉलर थी। स्प्रेडशीट में मौजूद डेटा में कंपनी के 12,000 अमेरिकी एंप्लॉयीज के बारे में जानकारी दी गई है। इस लिस्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बिजनेस एनालिस्ट, सेल्स एग्जिक्यूटिव और अन्य एंप्लॉयीज के बारे में जानकारी दी गई है। इस डेटा के मुताबिक, गूगल में इंजीनियरिंग, बिजनेस और सेल्स में 10 टॉप एंप्लॉयीज की सैलरी 6 अंकों में है। गूगल के पैकेज में स्टॉक ऑप्शन और बोनस भी शामिल हैं और ये चीजें सैलरी से अलग हैं. (Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers)

गूगल में 2022 में सबसे ज्यादा सैलरी वाली 10 पोजिशन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (5.90 करोड़), इंजीनियर मैनेजर (3.28 करोड़), एंटरप्राइज डायरेक्ट सेल्स (3.09 करोड़), लीगल कॉरपोरेट काउंसेल (2.62 करोड़), सेल्स स्ट्रैटेजी (2.62 करोड़) और यूएक्स डिजाइन (2.58 करोड़) शामिल हैं। इस लिस्ट में गवर्नमेंट अफेयर्स एंड पब्लिक पॉलिसी (2.56 crore), रिसर्च साइंटिस्ट (2.53 करोड़ रुपये), क्लाउड सेल्स (2.47 करोड़ रुपये) और प्रोग्राम मैनेजर (2.46 करोड़) जैसी पोजिशन भी मौजूद हैं। (Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers)

हालांकि, यहां यह बताना जरूरी है कि यह डेटा सिर्फ अमेरिका के फुल टाइम एंप्लॉयीज के बारे में है। इसके अलावा, यह डेटा सीमित लोगों द्वारा बताई गई जानकारी पर आधारित है। सारे एंप्लॉयीज ने इक्विटी और बोनस के बारे में जानकारी नहीं मुहैया कराई थी। अगर हम MyLogIQ द्वारा इकट्ठा किया गया 2022 का डेटा देखें, तो सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियों में मेटा (Meta) दूसरे स्थान पर थी, जबकि गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) तीसरे स्थान पर थी। इस दौरान मेटा के एंप्लॉयीज की औसत सैलरी 300,000 डॉलर थी, जबकि अल्फाबेट की औसत सैलरी 280,000 थी। इस डेटा का विश्लेषण वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) ने किया था। (Salaries Of Google Employees Leak Software Engineers)