HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges : अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज! इस बैंक ने बदल दिया नियम...

HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges: Now you will have to pay a charge for withdrawing money from ATM! This bank changed the rules... HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges : अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज! इस बैंक ने बदल दिया नियम...

HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges : अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज! इस बैंक ने बदल दिया नियम...
HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges : अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज! इस बैंक ने बदल दिया नियम...

HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges :

 

नया भारत डेस्क : अगर कोई भी ग्राहक एक महीनें में तय मुफ्त इस्तेमाल की सीमा को पार कर जाता है तो उसको प्रत्येक बार एटीएम के इस्तेमाल पर, चाहे इस्तेमाल वित्तीय हो या गैर-वित्तीय, चार्ज देना होता है. भारतीय रिजर्व बैंक के नये गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बैंक के ग्राहक को अधिकतम निकासी की राशि पर ज्यादा से ज्यादा 21 रुपये तक चार्ज देना होता है. (HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges)

बता दें कि अधिकांश बैंकों के द्वारा एक महीने में एटीएम से अधिकतम 5 मुफ्त लेनदेन की इजाजत होती है. एक बात ये भी समझने की है कि ट्रांजेक्शन की लिमिट अगले महीने कैरी नहीं होती है. मतलब, इस महीने अगर दो बात एटीएम इस्तेमाल किया तो अगले महीने आठ बार नहीं, केवल पांच बार ही मुफ्त इस्तेमाल के लिए मिलेगा. (HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges)

HDFC Bank के ATM पर हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन की सीमा है. गैर-बैंक एटीएम के लिए मेट्रो क्षेत्रों में इसकी सीमा 3 लेनदेन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में 5 लेनदेन है. सीमा पार होने के बाद ग्राहकों से प्रत्येक वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये और प्रत्येक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये शुल्क लिया जाएगा. (HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges)