Mobile Tips : फ़ोन में मौजूद वायरस को ऐसे करें डिलीट, अपनायें ये आसान तरीका...
Mobile Tips: Delete the virus present in the phone like this, follow this easy method... Mobile Tips : फ़ोन में मौजूद वायरस को ऐसे करें डिलीट, अपनायें ये आसान तरीका...




Mobile Tips :
नया भारत डेस्क : स्मार्टफोन पर ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग ज्यादातर यूजर करते हैं. फाइल शेयरिंग भी कर ही लेते हैं, ऐसे में बिना हमारी जानकारी के हमारा फोन वायरस का शिकार हो जाता है. फोन में वायरस आने के बाद फोन सही से काम नहीं करता, फोन का मिजाज बदल जाता है, कभी उसकी स्पीड स्लो हो जाती है कभी फास्ट हो जाती है. ऐप खोलने पर एड दिखने लगते हैं. बार-बार इंटरनेट अपडेट करने के लिए फोन इशारा करने लगता है. आपके फोन में वायरस है या नहीं कुछ आसान से टिप्स से आप खुद जान सकते हैं. (Mobile Tips)
इन पॉइंट्स पर करें फोकस
- मसलन आपने आपने किसी नए ऐप को डाउनलोड किया हो, जिसके बाद दिक्कत हो रही हो.
- आपने किसी थर्ड पार्टी स्टोर से किसी फाइल को डाउनलोड किया हो.
- आपने गलती से किसी ऐसी फाइल को तो नहीं डाउनलोड कर लिया, जिसके बाद से आपको बहुत से ऐड्स दिख रहे हैं.
- किसी एक ऐप को ही ओपन करने पर दिक्कत हो रही हो.
अपने फोन से वायरस कैसे हटाएं?
स्टेप 1: हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप्स की जांच करें और लो डाउनलोड और खराब रिव्यू वाले ऐप्स को हटा दें.
स्टेप 2: अपने फोन की सेटिंग से अपना ब्राउजर कैश साफ करें.
स्टेप 3: रिअल एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर डालें जो समय-समय पर दुर्भावनापूर्ण ऐप्स और सॉफ्टवेयर के लिए स्कैन करता है.
स्टेप 4: अगर इनमें से कोई भी काम नहीं करता है, तो बैटरी ड्रेन को ठीक करने और सुधार करने में मदद करने के लिए फैक्टरी रीसेट करें. फैक्टरी रीसेट से पहले ध्यान दें कि आपने डिवाइस से अपनी जरूरी फाइलों का बैकअप ले लिया है. (Mobile Tips)