Bank Account : आपके पास भी है कई बैंकों में अकाउंट तो फटाफट निपटा लें ये काम, RBI ने जारी किये निर्देश...

Bank Account: You also have accounts in many banks, so settle this work immediately, RBI has issued instructions... Bank Account : आपके पास भी है कई बैंकों में अकाउंट तो फटाफट निपटा लें ये काम, RBI ने जारी किये निर्देश...

Bank Account : आपके पास भी है कई बैंकों में अकाउंट तो फटाफट निपटा लें ये काम, RBI ने जारी किये निर्देश...
Bank Account : आपके पास भी है कई बैंकों में अकाउंट तो फटाफट निपटा लें ये काम, RBI ने जारी किये निर्देश...

Bank Account :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी एक बैंक से ज्यादा बैंक के ग्राहक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक अकाउंट को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। इसमें आरबीआई ने बताया है कि अब एक व्यक्ति कितना अकाउंट ओपन कर सकते हैं। कई लोग एक से ज्यादा अकाउंट ओपन करते हैं। ऐसे में आरबीआई ने बैंक अकाउंट रखने के लिए नियम बनाए हैं. हम सभी को इन्हीं नियमों का पालन करना चाहिए। सबसे पहले जानते हैं कि बैंक में कितने तरह के अकाउंट ऑफर करता है। (Bank Account)

कितने खोल सकते हैं खाते?

अगर आप कई बैंकों के साथ मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट बिना किसी परेशानी के मैनेज कर सकते हैं। साथ ही मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत को पूरा कर सकते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, बहुत सारे बैंक अकाउंट खोलते समय आपको कई बातों को ध्यान में रखने की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में। (Bank Account)

टेन करना होगा न्यूनतम बैलेंस

अब सैलेरी अकाउंट को छोड़कर लगभग हर बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस को मेंटेन करना होता है। यानी हर महीने आपके बैंक खाते में एक न्यूनतम बैलेंस होना जरूरी है, आप अगर ऐसा नहीं करते तो आपके बैंक खाते से चार्ज काटा जाएगा। अगर चार्ज कटने के बाद भी आप न्यूनतम अकाउंट को मेंटेन नहीं करते तो आपका बैंक अकाउंट नेगेटिव चला जाता है। अगर आपके 2 से 3 बैंक अकाउंट होते हैं तो आप उसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं। (Bank Account)

बैंक अकाउंट खुलवाने का फायदा

हर एक बैंक SMS भेजने के लिए हर महीने एक पैसा चार्ज करता है। आपको बैंक अकाउंट मेंटेने करने की भी एक कॉस्ट आती है। अगर आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के कोई फायदा है तो तभी खुलवाएं। वरना अकाउंट खुलवा लिया तो भी वह रिटर्न नहीं देगा। (Bank Account)