Hyundai Exter : इस सस्ती SUV ने मार्केट में मचाया तहलका! मामूली कीमत में मिलेगी ये कई खासियत, लोगों की बनी पहली पसंद...

Hyundai Exter: This cheap SUV created a stir in the market! These many features will be available at a nominal price, it has become the first choice of people... Hyundai Exter : इस सस्ती SUV ने मार्केट में मचाया तहलका! मामूली कीमत में मिलेगी ये कई खासियत, लोगों की बनी पहली पसंद...

Hyundai Exter : इस सस्ती SUV ने मार्केट में मचाया तहलका! मामूली कीमत में मिलेगी ये कई खासियत, लोगों की बनी पहली पसंद...
Hyundai Exter : इस सस्ती SUV ने मार्केट में मचाया तहलका! मामूली कीमत में मिलेगी ये कई खासियत, लोगों की बनी पहली पसंद...

Hyundai Exter :

 

नया भारत डेस्क : इंडिया में सभी कार निर्माता कंपनी प्रीमियम और चीप प्राइस पर एसयूवी पेश कर रही हैं. दूसरी और देश में एसयूवी का ऐसा सेगमेंट भी है, जिसकी कीमत में 9.5 लाख रुपए की 10 एसयूवी खरीदी जा सकती हैं. वहीं हाल ही में एक एसयूवी ऐसी भी है, जिसकी कीमत 6.40 लाख रुपए कम की गई है, इतने में आप Hyundai Exter जैसी मिड साइज एसयूवी खरीद सकते हैं. (Hyundai Exter)

दरअसल हम बात कर रहे हैं जगुआर की फेसलिफ्टेड वेलार एसयूवी की, जिसको 94.30 लाख रुपए में बीते साल लॉन्च किया गया था. कंपनी ने लॉन्चिंग के 6 महीने बाद ही फेसलिफ्टेड वेलार की कीमत में 6.40 लाख रुपए की कटौती की है. इस बड़ी कटौती के बाद लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार की नई कीमतें अब 87,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. (Hyundai Exter)

Hyundai Exter ट्रिम्स और पावरट्रेन

हुंडई एक्सटर पांच ट्रिम्स EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में आती है. कार में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, Kappa पेट्रोल इंजन है, जो 83PS की मैक्सिमम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. आप इस इंजन को 5-स्पीड या 5-स्पीड AMT के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. 5-स्पीड MT के साथ CNG ऑप्शन (69PS और 95.2Nm) भी है.

हुंडई एक्सटर 1.2 पेट्रोल MT

एक्सटर पेट्रोल MT की कीमत की बात करें तो बेस EX ट्रिम की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक SX(O) कनेक्ट के लिए 9.32 लाख रुपये तक जाती है. इसके बाकी वेरिएंट की कीमतें- EX वेरिएंट की कीमत -6 लाख रुपये है, S वेरिएंट की कीमत 7.27 लाख रुपये,SX की 8 लाख रुपये, SX(O) की कीमत 8.64 लाख रुपये और SX(O) Connect की कीमत 9.32 लाख रुपये है. ये सभी एक्स-शोरूम कीमत हैं.

हुंडई एक्सटर 1.2 पेट्रोल AMT

हुंडई एक्सटर के S वेरिएंट की कीमत 7.97 लाख रुपये, SX की 8.68 लाख रुपये, SX(O) की 9.32 लाख रुपये और SX(O) Connect की कीमत 10 लाख रुपये है.

Hyundai Exter 1.2 CNG AMT

एक्सटर सीएनजी केवल S और SX ट्रिम में आती है इनकी कीमत की बात करें तो हुंडई एक्सटर के सीएनजी S वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये, SX वेरिएंट की कीमत 8.97 रुपये है. ऊपर लिखी एक्सटर के वरिएंट की सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमत हैं.