Fake BPl Card : अलर्ट ! बीपीएल कार्डधारियों के लिए आई बुरी खबर, बंद हो सकता हैं आपका फर्जी बीपीएल कार्ड, सरकार करेगी बड़ी कार्रवाई, देखे पूरी डिटेल्स...
Fake BPl Card: Alert! Bad news for BPL card holders, your fake BPL card may be closed, government will take big action, see full details... Fake BPl Card : अलर्ट ! बीपीएल कार्डधारियों के लिए आई बुरी खबर, बंद हो सकता हैं आपका फर्जी बीपीएल कार्ड, सरकार करेगी बड़ी कार्रवाई, देखे पूरी डिटेल्स...




Fake BPl Card Holder :
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने हेतु सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की सूची जारी की जाती है. केंद्र सरकार के मुताबिक 80 करोड़ भारतीय नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट का लाभ ले रहे हैं. सरकार ऐसे कई लोगों को इस सूची से बाहर करने जा रही है. (Fake BPl Card Holder)
जो आर्थिक तौर पर संपन्न हैं. यानी वे गरीबी रेखा में आते ही नहीं हैं लेकिन फिर भी राशन कार्ड होने के कारण उन्हें सरकार की तमाम योजनाओं का फायदा मिल जाता है. इसलिए अब केंद्र सरकार ने उन पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ बैठक करना शुरू कर दिया है. (Fake BPl Card Holder)
अब सिर्फ पात्र लोगों को मिलेगा फायदा :
सरकार गरीबी रेखा के मानकों में बदलाव करने जा रही है. इसके जरिए संभावना है कि कई लोगों को अब गरीबी रेखा सूची से बाहर कर दिया जाएगा. जल्द ही पात्रता के नए मानक जारी कर सरकार, फर्जी तरीके से फायदा उठाने वालों पर लगाम कस सकती है. फिलहाल, सरकार का दावा है कि 80 करोड़ लोग भारतीय नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट का फायदा उठा रहे हैं. पात्रता के नए मानक आने के बाद इस संख्या में काफी बदलाव आ जाएगा. (Fake BPl Card Holder)
लिस्ट से बाहर होंगे अपात्र लोग :
सरकार नए मानकों को लागू करने के बाद जल्द ही पात्र लाभार्थियों के बारे में बता सकती है. जो राशन कार्ड धारक अपात्र पाए जाएंगे उनका क्या होगा? इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है. नए मानकों के लागू होने के साथ ही उन लोगों के लिए भी कोई जानकारी आ सकती है. (Fake BPl Card Holder)
सरकार की कई योजनाओं से होंगे वंचित :
केंद्र सरकार-राज्य सरकार कई योजनाओं का लाभ देने के लिए गरीबी रेखा को ही आधार बनाती है. ऐसे में इस सूची में बदलाव होने के बाद सरकार की सैकड़ों योजना का फायदा भी इन फर्जी गरीबों को नहीं मिलेगा. आर्थिक तौर पर संपन्न लोगों को अब बाहर का रास्ता दिखाने की मंशा सरकार ने जाहिर कर दी है. (Fake BPl Card Holder)