Tata Nexon.ev : आ रही है टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार! कार से चलेगी TV… एक से दूसरी गाड़ी होगी चार्ज, लुक और डिजाइन भी जबरदस्त...
Tata Nexon.ev: Tata's new electric car is coming! TV will run from the car… charging from one vehicle to another, look and design will also be amazing… Tata Nexon.ev : आ रही है टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार! कार से चलेगी TV… एक से दूसरी गाड़ी होगी चार्ज, लुक और डिजाइन भी जबरदस्त...




Tata Nexon.ev :
नया भारत डेस्क : एक समय ऐसा था जब टाटा को केवल कमर्शियल और हैवी व्हीकल्स के निर्माण में महारथ हासिल थी और इसके चलते ब्रांड की इमेज कुछ ऐसी बन गई थी कि, कंपनी केवल लोहा-लाट कारों का ही निर्माण कर सकती है. लेकिन बीते कुछ सालों में टाटा मोटर्स ने जैसे अपने एडवांस टेक्नोलॉजी और क्रांतिकारी मॉडलों के चलते लगभग बाजार का रूख और अपनी छवि ही बदल कर रख दी है. (Tata Nexon.ev)
इसका प्रमाण टाटा मोटर्स की नई पेशकश Tata Nexon.ev में देखने को मिल रहा है. टाटा ने आखिरकार देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है और कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में भर-भर के फीचर्स दिए हैं. कुछ फीचर्स तो इतने एडवांस हैं जो कि अब तक भारतीय बाजार में केवल लग्ज़री इलेक्ट्रिक वाहनों में ही देखने को मिलते थें. तो आइये जानते हैं कैसी नई टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी- (Tata Nexon.ev)
लुक और डिजाइन:
Tata Nexon Electric के एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन को पिछले मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदल दिया गया है. इसे कंपनी ने बिल्कुल नया और फ्रैश लुक दिया है. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि हाल ही में कंपनी ने नेक्सॉन ICE (पेट्रोल-डीजल) मॉडल को पेश किया था. इन दोनों मॉडलों के डिज़ाइन में काफी समानता है. कंपनी ने इस एसयूवी में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ ही इसमें मैकेनिकल अपडेट्स भी दिए हैं. न केवल इस एसयूवी की ड्राइविंग रेंज को बेहतर किया गया है बल्कि इसमें कुछ एडवांस फीचर्स को भी जोड़ा गया है. (Tata Nexon.ev)
इस SUV का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक कंपनी के कॉन्सेप्ट मॉडल Curvv से प्रेरित है. कंपनी का दावा है कि, ये नया डिज़ाइन और भी ज्यादा एयरोडायनमिक है और इसमें नए LED लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है. डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ आने वाली इस एसयूवी के उपर के हिस्से को ब्लैक शेड दिया गया है. वहीं ICE वर्जन में उपर का पोर्शन आपको बॉडी कलर्ड मिलेगा. इसके अलावा नए हेडलैंप हाउजिंग, नए यूनिक स्लैटेड डिजाइन के साथ ही इसके फ्रंट में पूरी LED लाइटिंग दी गई है. जो कि हूबहू कर्व कॉन्सेप्ट से लिया गया है. (Tata Nexon.ev)
ये एलईडी लाइट्स आपको चार्जिंग स्टेटस भी बताते हैं, जैसा कि आपने कुछ स्मार्टफोन में भी देखा होगा. इसमें भी में कंपनी ने स्प्लिट हेडलैंव, सिक्वेंशियल LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), बड़े ग्रिल के साथ लोअर बंपर और चारों तरफ दौड़ते हुए मोटे प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट भी देखने को मिलता है. इसके पेट्रोल मॉडल के ही तर्ज पर एलईडी टेल लैंप भी दिया गया है, इसके अलावा रूफ माउंटेड स्पॉयलर और पीछे की तरफ ‘.ev’ की बैजिंग मिलती है. (Tata Nexon.ev)
कार से चलेंगे अप्लाइंसेज:
Nexon.ev में कंपनी ने एक और ख़ास फीचर दिया है. इसमें अब कंपनी ने व्हीकल टू लोड (V2L) सिस्टम को शामिल किया है. जिससे आप कार की बैटरी से एक्सटर्नल अप्लाइंसेज को भी चार्ज कर सकेंगे या चला सकेंगे. जैसे कि प्रोजेक्टर, ड्रोन इत्यादि. (Tata Nexon.ev)