Safety Tips about Banking Fraud : Banking Fraud को लेकर RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, नोट कर लें ये काम की बातें, वरना हो सकते है ठगी के शिकार...
Safety Tips about Banking Fraud: RBI has issued new guidelines regarding Banking Fraud, note these important things, otherwise you can become a victim of fraud... Safety Tips about Banking Fraud : Banking Fraud को लेकर RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, नोट कर लें ये काम की बातें, वरना हो सकते है ठगी के शिकार...




Safety Tips about Banking Fraud :
नया भारत डेस्क : आज के समय में ऑनलाइन लेनदेन (Online transactions) बढ़ने के कारण बैंकिंग फ्रॉड का खतरा तेजी से बढ़ गया है। (RBI issues guidelines) ग्राहकों को इससे बचाने के लिए आरबीआई की ओर से समय-समय पर गाइडलाइन्स जारी की जाती है, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी बैंकिंग फ्रॉड के खतरे को कम कर सकते हैं। (Safety Tips about Banking Fraud)
इस तरह से बैंक फ्रॉड के खतरे को कम करें (Protection from Banking Fraud )
1. इंस्टेंट अलर्ट को ऑन रखें
जब भी बैंक में खाता खोला जाता है तो बैंक की ओर से इंस्टेंट अलर्ट की सुविधा (Instant alert feature)आपको दी जाती है। इसका फायदा यह होता है कि जब भी बैंक से कोई लेनदेन होता है तो आपको तुरंत मैसेज आ जाता है। इस वजह से हमेशा आपको बैंक खाते में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट रखना चाहिए। (Safety Tips about Banking Fraud)
2. ओटीपी, पिन और सीवीवी कभी शेयर न करें
कभी भी आपको अपने पिन, ओटीपी और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के सीवीवी (CVV of debit or credit card) को शेयर नहीं करना चाहिए। इसको जितना संभव हो सके निजी रखें। इससे आपको फ्रॉड से बचने में मदद मिलेगी। (Safety Tips about Banking Fraud)
3. बैंक अकाउंट डिटेल्स अपने पास रखें
Safety from Banking Fraud : ज्यादातर बैंकों की ओर से 24*7 सर्विस उपलब्ध कराई जाती है। इसमें वेबसाइट, फोन बैंकिंग, एसएमएस, ई-मेल, आईवीआर आदि शामिल होता है। इस वजह से हमेशा अपनी बैंक डिटेल्स को अपने पास रखना चाहिए। इसका फायदा यह होता है कि कोई बैंक फ्रॉड होने पर आप तत्काल बैंक को सूचना दे सकते हैं। (Safety Tips about Banking Fraud)
4. बैंक से पुष्टि लें
अगर आपको साथ कोई बैंक फ्रॉड हो जाता है तो नुकसान से बचने के लिए आपको सबसे पहले बैंक को सूचना देनी है। (bank frauds complaints) बैंक ब्रांच जाकर एक बार लिखित में इसकी पुष्टि जरूर लें। बैंक को किसी भी सूरत में 90 दिन के अंदर आपकी शिकायत का निवारण करना होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप बैंक लोकपाल को भी सूचना दे सकते हैं। (Safety Tips about Banking Fraud)
यह भी रखें ध्यान
Safety Tips about Banking Fraud : आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आपकी ओर से पेमेंट डिटेल शेयर किए बिना फ्रॉड होता है और आप तीन दिनों के भीतर बैंक को सूचना दे देते हैं तो आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। (Safety Tips about Banking Fraud)