Secured Loan & Personal Loan: लेने जा रहे है लोन! तो जान ले Personal और सिक्योर्ड Loan में अंतर, कौनसा रहेगा आपके लिए फायदेमंद, जाने पूरी डिटेल...
Secured Loan & Personal Loan: Going to take loan! So know the difference between personal and secured loan, which one will be beneficial for you, know the complete details... Secured Loan & Personal Loan: लेने जा रहे है लोन! तो जान ले Personal और सिक्योर्ड Loan में अंतर, कौनसा रहेगा आपके लिए फायदेमंद, जाने पूरी डिटेल...




Secured Loan & Personal Loan :
नया भारत डेस्क : जब भी किसी को अचानक से एकसाथ ज्यादा फंड जुटाने की जरूरत पड़ती है तो बैंक से लोन लेकर उस काम को पूरा करते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग पर्सनल लोन ही लेते हैं. लेकिन कई बार लोगों को यह कंफ्यूजन हो जाता है कि उन्हें सिक्योर्ड लोन या फिर पर्सनल लोन लेना चाहिए? ऐसे में आज हम यहां जानेंगे कि आप कौन सा लोन लें और कौन सा आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है. आपको बता दें कि पर्सनल लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. वहीं, सिक्योर्ड लोन के लिए ऐसा कुछ भी जरूरी नहीं है. आमतौर पर 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है. जितना अधिक आपका क्रेडिट होगा, उतने ही कम ब्याज पर आपको लोन मिल जाएगा. (Secured Loan & Personal Loan)
क्या होता है सिक्योर्ड लोन?(What is secured loan?)
लोन लेने के लिए जब भी बैंक के पास कोई संपत्ति जैसे घर, जमीन, शेयर, म्यूचुअल फंड गिरवी रखा जाता है और उस पर लोन लिया जाता है तो उसे सिक्योर्ड लोन कहते हैं. सिक्योर्ड लोन लेने का फायदा यह होता है कि अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो भी बैंक आपको लोन दे देती है और इस पर ब्याज भी कम होता है. (Secured Loan & Personal Loan)
क्या है पर्सनल लोन? (What is personal loan?)
अगर हम बात करें पर्सनल लोन की तो यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है. इसमें आपको कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो कोई भी बैंक आसानी से आपको पर्सनल लोन दे देता है. पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री होनी चाहिए. वहीं इसकी ब्याज दर भी सिक्योर्ड लोन की अपेक्षा अधिक होती है. (Secured Loan & Personal Loan)
जानें कौन सा लोन लेना हैं आपके लिए फायदेमंद?
बता दें कि यदि आप लंबी अवधि का लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो सिक्योर्ड लोन लेना आपके लिए बेहतर रहेगा. इस लोन में ब्याज दर भी कम होती है और फंडिंग की कॉस्ट भी कम आती है. वहीं, अगर आप छोटी अवधि का लोन लेने की योजना बना रहे हैं और कुछ गिरवी नहीं रखना चाहते हैं तो फिर आपके लिए पर्सनल लोन लेना बेहतर होगा. (Secured Loan & Personal Loan)
लोन लेने से पहले इन बातों रखें खास ध्यान
लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. आपको उसकी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. इसके साथ ही लोन लेने के समय हमेशा चार से पांच बैंकों की ब्याज दर की तुलना करने के बाद ही लोन लेना चाहिए. इसके अलावा आप अपने क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर रखें ताकि आपको आसानी से लोन मिल जाए, इससे आपकी ब्याज दर कम रहेगी और किसी भी बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा. (Secured Loan & Personal Loan)