Running Suitcase: भारी भरकम सूटकेस को इधर-उधर ले जाने की समस्या दूर ! अब आपके पीछे-पीछे दौड़ेगा ये सूटकेस, जाने क्या है इसकी खासियत...

Running Suitcase: Eliminate the problem of carrying a heavy suitcase! Now this suitcase will run behind you, know what is its specialty... Running Suitcase: भारी भरकम सूटकेस को इधर-उधर ले जाने की समस्या दूर ! अब आपके पीछे-पीछे दौड़ेगा ये सूटकेस, जाने क्या है इसकी खासियत...

Running Suitcase: भारी भरकम सूटकेस को इधर-उधर ले जाने की समस्या दूर ! अब आपके पीछे-पीछे दौड़ेगा ये सूटकेस, जाने क्या है इसकी खासियत...
Running Suitcase: भारी भरकम सूटकेस को इधर-उधर ले जाने की समस्या दूर ! अब आपके पीछे-पीछे दौड़ेगा ये सूटकेस, जाने क्या है इसकी खासियत...

Running Suitcase : 

 

नया भारत डेस्क : आज हम टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं टेक्नोलॉजी हमारी जिदंगी का अभिन्न अंग बन गई है, फोन, स्मार्टवॉच, वाटर हीटर, लैपटॉप, और न जाने कितनी सारी चीजे हैं जिन्हें हम रोज इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं बाजार में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सूटकेस भी बाजार में आ गया है. ऐसे में सफर के दौरान अब आपको भारी भरकम सूटकेस को इधर-उधर ले जाने की जरूत नहीं पडे़गी. आम तौर पर जब हम कहीं सफर पर जाते हैं, तो अपने साथ भारी भरकम बेग या सूटकेस ले जाते हैं. ऐसे में कई बार ये सूटकेस इतने भारी होते हैं कि इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि, अब आपकी यह समस्या दूर होने जा रही है. (Running Suitcase)

दरअसल, बाजार में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाला सूटकेस आ गया है. इस सूट को आपको पकड़ कर चलने की जरूरत नहीं है, यह खुद ही आपके साथ-साथ चलता है. सेल्फ-ड्राइविंग रोबोटिक्स बनाने वाली कंपनी फॉरवर्डएक्स के इस एआई-पावर्ड सूटकेस में सेंसर लगे हुए हैं. इन सेंसर की मदद से यह बिना किसी चीज से टकराए लगभग 7 मील प्रति घंटे की स्पीड से आपके पीछा चल सकता है. इसमें रूट प्रोटेक्शन तकनीक दी गई है, जो इसे रास्ता पहचानने में मदद करती है. (Running Suitcase)

मोबाइल कर सकते हैं चार्ज

इतना ही नहीं अगर आप इस सूटकेस के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो अब आपको मोबाइल को चार्ज करने की चिंता से भी मुक्ति मिलेगी. दरअसल, इस सूटकेस में एक बैटरी भी मिलती है जिससे आप अपने सेल फोन चार्ज कर सकते हैं. (Running Suitcase)

लगा है जीपीएस ट्रैकर

इतना ही नहीं जीपीएस ट्रैकर भी लगा है. ऐसे में अगर आप इसे खो देते हैं या आपका सामान पीछे रह जाता है, तो आप इसे जीपीएस ट्रैकर की मदद से सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें इसमें एक TSA-अप्रूव स्मार्ट लॉक सिस्टम मिलता है जो सिक्योरिटी चेकिंग के लिए खुद ही ओपन हो जाता है. (Running Suitcase)