Airtel Recharge Plan : Airtel के इस प्लान ने मचाया गदर, सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा Unlimited 5G Data, यहाँ देखें प्लान डिटेल...

Airtel Recharge Plan: This plan of Airtel created mutiny, Unlimited 5G Data is available for just Rs 99, see plan details here… Airtel Recharge Plan : Airtel के इस प्लान ने मचाया गदर, सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा Unlimited 5G Data, यहाँ देखें प्लान डिटेल...

Airtel Recharge Plan : Airtel के इस प्लान ने मचाया गदर, सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा Unlimited 5G Data, यहाँ देखें प्लान डिटेल...
Airtel Recharge Plan : Airtel के इस प्लान ने मचाया गदर, सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा Unlimited 5G Data, यहाँ देखें प्लान डिटेल...

Airtel Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने Unlimited Data वाला सस्ता प्लान लॉन्च कर गदर मचा दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 99 रुपये का अनलिमिटेड डेटा पैक लॉन्च किया है। वैसे तो एयरटेल के पास अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से ढेर सारे प्लान्स हैं लेकिन डेटा पैक तब काम में आते हैं, जब यूजर्स अपने मौजूदा प्लान के साथ मिलने वाले डेटा कोटा को खत्म कर लेते हैं। ग्राहकों की इसी जरूरत को देखते हुए अब कंपनी ने 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में क्या खास है, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ… (Airtel Recharge Plan)

Airtel का 99 रुपये वाला डेटा पैक

एयरटेल (Airtel) के इस 99 रुपये वाले डेटा पैक में ग्राहकों को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा की सर्विस मिलेगी। हालांकि इस दौरान ग्राहक 30 जीबी तक हाई स्पीड डेटा को खर्च कर पाएंगे। उसके बाद स्पीड 64kbps की हो जाएगी। लेकिन एयरटेल के इस प्लान का लाभ उठाने के लिए आपके पास इसका एक्टिव बेसिक प्लान होना जरूरी है। (Airtel Recharge Plan)

Airtel अनलिमिटेड 5G

जिन भी इलाकों में एयरटेल की 5G सर्विस मौजूद है और अगर वहां पर यूजर्स ने अनलिमिटेड 5जी बेनिफिट बंडल एयरटेल ट्रूली अनलिमिटेड प्लान का मेंबरशिप लिया है तो वे डेली लिमिट के बिना भी अनलिमिटेड 5जी डेटा को कंज्यूम कर सकते हैं। वहीं 4जी सर्विस पर 99 रुपये वाले डेटा पैक का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। (Airtel Recharge Plan)

Airtel ने इन लोगों के लॉन्च किया है प्लान

30 जून, 2023 को समाप्त होने वाली पहली तिमाही के लिए भारती एयरटेल की कमाई कॉल के दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गोपाल विट्टल ने इस बात पर जोर दिया कि रेवेन्यू और ARPU बढ़ाने के लिए डेटा मॉनिटाइजेशन जरूरी है। इसी के मद्देनजर एयरटेल ने ऐसे यूजर्स के लिए जिनको ऐसे इलाके में जहां वायर्ड ब्राडबैंड नहीं है और जिनको ज्यादा डेटा की जरूरत होती है उनके लिए इस प्लान को लॉन्च किया है। (Airtel Recharge Plan)

कितने का है Airtel का एंट्री-लेवल ट्रू अनलिमिटेड प्लान

एयरटेल का एंट्री-लेवल ट्रू अनलिमिटेड प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ 155 रुपये से शुरू होता है। एयरटेल पहले से ही 296 रुपये का ट्रू अनलिमिटेड प्लान पेश करता है जिसमें 30 दिनों की वैधता के साथ 25GB हाई-स्पीड डेटा, वॉयस, एसएमएस, एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। (Airtel Recharge Plan)