RBI Notification 2024 : काम की खबर! ट्रांजेक्शन फेल होने पर बैंक कितने दिन में वापस लौटाएगा पैसे, RBI ने बताया ये नियम, जान ले...
RBI Notification 2024: Useful news! In how many days will the bank return the money if the transaction fails, RBI told this rule, know... RBI Notification 2024 : काम की खबर! ट्रांजेक्शन फेल होने पर बैंक कितने दिन में वापस लौटाएगा पैसे, RBI ने बताया ये नियम, जान ले...




RBI Notification 2024 :
नया भारत डेस्क : ऑनलाइन पैसे भेजते वक्त ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है लेकिन अकाउंट से पैसे डेबिट हो जाते हैं। उस स्थिति में हम टेंशन में आ जाते हैं और आएं भी क्यों न आखिर वो हमारे मेहनत की कमाई है। अकसर लोग आपको यह सलाह देते मिल जाएंगे कि आपका पैसा रिफंड आ जाएगा। लेकिन अगर तय समय तक बैंक की ओर से रिफंड नहीं मिलता तो क्या बैंक आपको जुर्माना देगा। क्या आपको पता हैं कि अगर बैंक समय से रिफंड नहीं करता तो उसपर प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये की पेनाल्टी लगती है। आज हम आपको आरबीआई के कुछ ऐसे ही नियम के बारे में बताने जा रहे हैं। (RBI Notification 2024)
RBI का TAT Harmonisation नियम-
साल 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें ग्राहकों को TAT यानी टर्न अराउंड टाइम को बराबर मुआवजा देने पर निर्देश जारी किए गए थे। सरल भाषा में कहे तो यदि बैंक फेल ट्रांजैक्शन की स्थिति में तय समय सीमा के अंदर डेबिट हुआ पैसा रिफंड नहीं करता है तो बैंक को आपको जुर्माना देना होगा। इतना ही नहीं आरबीआई के इस नियम के अनुसार बैंक जितने दिनों का लेट रिफंड देने में करेगा उस पर उसी हिसाब से जुर्माना बढ़ता जाएगा। (RBI Notification 2024)
केवल इस स्थिति में मिलेगी पेनाल्टी-
आपको बता दें कि आपका बैंक आपको केवल उस स्थिति में पेनाल्टी देगा जब ट्रांजैक्शन फेल होने के पीछे ऐसा कोई कारण हो जिसपर आपका कोई कंट्रोल नहीं था।
कितने दिनों की होती है सीमा?
ATM में ट्रांजैक्शन करने पर पैसे कट गए लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकला तो इस स्थिति में बैंक को 5 दिनों के भीतर कटे हुए पैसों को रिफंड करना होगा। कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर के मामले में अगर अकाउंट से पैसे कट गए लेकिन बेनेफिशियरी के अकाउंट में नहीं आए तो इस स्थिति में बैंक T+1 यानी ट्रांजैक्शन वाला दिन और अगला दिन मिलाकर कुल 2 दिनों के अंदर बैंक को रिफंड करना होता है। (RBI Notification 2024)