How To Become Crorepati : 15*15*15 का यह नियम आपको बना देगा करोड़पति, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

How To Become Crorepati: This rule of 15*15*15 will make you a millionaire, understand the complete calculation here... How To Become Crorepati : 15*15*15 का यह नियम आपको बना देगा करोड़पति, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

How To Become Crorepati : 15*15*15 का यह नियम आपको बना देगा करोड़पति, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...
How To Become Crorepati : 15*15*15 का यह नियम आपको बना देगा करोड़पति, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

Invement Tips :

 

नया भारत डेस्क : अमीर बनना कौन नहीं चाहता। पहले लोग लखपति बनना चाहते हैं, उसके बाद करोड़पति और फिर अरबपति, लेकिन करोड़पति बनना आसान नहीं. इसके लिए सबसे पहले तो आपको जरूरत है अनुशासित होने की और बचत करते हुए उसे निवेश (Investment) करने की. उसे निवेश करते वक्त भी आपको ये देखना होगा कि कहां पर निवेश करें और कैसे निवेश करें कि खूब सारा पैसा कमाया जा सके. जब भी बात तगड़े रिटर्न की आती है तो हर किसी के मन में सिर्फ एक ही ख्याल आता है कि शेयर बाजार में निवेश कर लिया जाए. हालांकि, वहां पर रिस्क भी बहुत ज्यादा है. (Invement Tips)

ऐसे में आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसे लगा सकते हैं, जिससे आपको तगड़ा मुनाफा होगा. हालांकि, इसमें भी आपको लगातार नजर रखनी होगी और अच्छा रिटर्न पाने की कोशिश करनी होगी. साथ ही म्यूचुअल फंड में पैसे लगाते वक्त यह भी ध्यान रखें कि आप लंबे वक्त के लिए पैसे लगा रहे हैं. हर म्यूचुअल फंड में एसआईपी की सुविधा मिलती है, जिससे निवेश (Investment) करना काफी आसान हो जाता है. आप 15*15*15 फॉर्मूला अपनाकर मोटा पैसा बना सकते हैं. (Invement Tips)

क्या है 15*15*15 फॉर्मूला? 

15*15*15 फॉर्मूले का मतलब है कि हर महीने 15000 रुपयों का निवेश 15 साल के लिए 15 फीसदी की दर पर करना. 15 फीसदी की दर गारंटी के साथ तो कोई ऑफर नहीं करेगा, लेकिन म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में आप 15 फीसदी की औसत दर हासिल कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो 15 सालों में एक करोड़ रुपये का कॉर्पस जमा कर सकते हैं, यानी करोड़पति बन सकते हैं. यह सब मुमकिन होगा पावर ऑफ कंपाउंडिंग से. (Invement Tips)

क्या है पावर ऑफ कंपाउंडिंग?

पावर ऑफ कंपाउंडिंग मतलब आपके निवेश पर मिलने वाला कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट (चक्रवृद्धि ब्याज). इसके तहत आपको मूलधन पर तो ब्याज मिलता ही है, अगले महीनों में मूलधन पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. अगर उदारहण के लिए अभी की स्थिति में देखें तो मान लीजिए आपने जनवरी के महीने में 15 हजार रुपये का निवेश किया. इस पर आपको 15 फीसदी की दर से करीब 187 रुपये का ब्याज मिलेगा. अगले महीने आप फिर से 15 हजार रुपये जमा करेंगे, तो अब आपका कुल निवेश हो गया 30 हजार, लेकिन आपको ब्याज मिलेगा 30,187 रुपये पर, यानी ब्याज पर भी ब्याज. यही होती है कंपाउंडिंग की ताकत.

म्यूचुअल फंड से मिल सकता है 15 फीसदी रिटर्न :

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो काफी आते हैं, लेकिन देखा गया है कि औसतन 15 फीसदी का रिटर्न लंबी अवधि में हासिल किया जा सकता है. शेयर बाजार में देखा गया है कि तगड़ी मंदी के बावजूद लंबी अवधि में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. आपको सिर्फ समय-समय पर अपने म्यूचुअल फंड निवेश को रिव्यू करते रहना है, ताकि ये पता चलता रहे कि आपने जो पैसे लगाए हैं, उन पर ब्याज ठीक से मिल पा रहा है या नहीं. अगर आपको लगता है कि ब्याज कम है या कम ही रहेगा तो आप अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव कर सकते हैं. (Invement Tips)

कितना होगा फायदा, कैल्कुलेशन समझें :

मान लीजिए कि आप हर महीने 15 हजार रुपये निवेश करते हैं. ऐसे में 15 सालों में आप करीब 27 लाख रुपये निवेश करेंगे. वहीं आपको इन पैसों पर 15 सालों में अगर 15 फीसदी का औसत ब्याज मिलता है तो आपको 73 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. यानी आपके फंड का कॉर्पस कुल मिलाकर 1,00,27,601 रुपये का हो जाएगा. इस तरह आपके पैसे देखते ही देखते 1 करोड़ रुपये में बदल जाएंगे. (Invement Tips)

30*15*15 का फॉर्मूला है और शानदार :

अगर आप निवेश के इस फॉर्मूले को और बेहतर बनाना चाहते हैं और आपके पास वक्त है तो आप इसे 30*15*15 भी कर सकते हैं. इसके तहत आपको 30 सालों के लिए 15 फीसदी की दर से हर महीने 15 हजार रुपये जमा करने होंगे. ऐसे में आप 30 सालों में 54 लाख रुपये निवेश करेंगे, जबकि उस पर आपको 9.8 करोड़ रुपये से भी अधिक का ब्याज मिलेगा. यानी आपके पास 30 साल में करीब 10.38 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा. (Invement Tips)