Senior Citizen Savings Account : ध्यान दें! वरिष्ठ नागरिक बचत योजना बदली, डिटेल्स में जानें क्या हैं नए नियम!
Senior Citizen Savings Account: Attention! Senior Citizen Savings Scheme changed, know in details what are the new rules! Senior Citizen Savings Account : ध्यान दें! वरिष्ठ नागरिक बचत योजना बदली, डिटेल्स में जानें क्या हैं नए नियम!




Senior Citizen Savings Account :
नया भारत डेस्क : अपने बुढ़ापे को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखने के लिए कई लोग जवानी से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं। जबकि, कुछ एक उम्र हो जाने के बाद अपने पैसों को सीनियर सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Yojana) में निवेश कर देते हैं जिससे उनकी आर्थिक मजबूती भविष्य में बनी रहे। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से पैसों की निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके तहत तय अवधि से पहले खाता बंद करने पर जमा राशि में कटौती की जाएगी। (Senior Citizen Savings Account)
अगर एक साल की निवेश अवधि समाप्त होने से पहले खाता बंद कर दिया जाता है तो कुल जमा राशि में एक प्रतिशत काट ली जाएगी। पहले कुल जमा पर दिया गया ब्याज वसूल किया जाता था और पूरी शेष राशि खाताधारक को लौटा दी जाती थी। (Senior Citizen Savings Account)
बचत खाते जितना ब्याज लागू होगा हाल ही में डाक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
नए नियमों के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) में दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए निवेश करने के बाद अगर छह माह बाद और एक साल से पहले खाते को बंद कर दिया जाता है तो जितने महीने निवेश किया है, उसके हिसाब से ब्याज मिलेगा। यह ब्याज दर डाकघर बचत खाते के अनुरूप होगी। (Senior Citizen Savings Account)
आधी हो जाएगी ब्याज दर अभी वरिष्ठ नागरिक योजना के तहत सालाना 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है। समय से पहले खाता बंद करने पर बचत खाते की ब्याज दर लागू होगी, जो चार फीसदी है।
पांच साल का विकल्प बंद
वहीं, पांच साल तक के लिए निवेश करने के बाद अगर कोई चार साल में खाता बंद करता है तो इस स्थिति में भी बचत खाते का ही ब्याज लाभ मिलेगा। पहले इस स्थिति में तीन साल तक के इस योजना की ब्याज दर लागू होती थी। (Senior Citizen Savings Account)