DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही 3% और बढ़ जाएगा ये भत्ता, इतनी बढ़ेगी सैलरी....
DA Hike: This allowance will soon increase by 3% for central employees, the salary will increase by this much.... DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही 3% और बढ़ जाएगा ये भत्ता, इतनी बढ़ेगी सैलरी....




DA Hike :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल 2024 अच्छी खबर के साथ शुरू होगा. जल्द ही उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 50 फीसदी क्रॉस करेगा. दरअसल, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का तोहफा दे सकती है. फिलहाल 46% की दर से महंगाई भत्ते (Dearness allowance) मिल रहा है. लेकिन, महंगाई भत्ते में इजाफे के साथ ही कर्मचारियों का दूसरा भत्ता भी 3 फीसदी बढ़ जाएगा. इससे उनकी सैलरी में तगड़ा इजाफा होने की पूरी संभावना है. (DA Hike)
महंगाई भत्ते के अलावा केंद्रीय कर्मचारियों को कई तरह के भत्ते मिलते हैं. इनमें से एक है हाउस रेंट अलाउंस (HRA). केंद्र सरकार इसमें बढ़ोतरी को लेकर नियम स्पष्ट किया हुआ है. ये नियम महंगाई भत्ते से ही जुड़ा है. साल 2021 में महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने पर HRA में रिविजन हुआ था. जुलाई 2021 में DA के 25% क्रॉस होते ही HRA में 3% का उछाल आया था. HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. अब इंतजार है तो महंगाई भत्ते के बढ़ना का. उम्मीद की जा रही है कि नए साल में महंगाई भत्ता 50 फीसदी पहुंच जाएगा. (DA Hike)