Online Payment Alert : सावधान! अब बिना OTP मांगे ठग कर रहे है खाता खाली, एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी...

Online Payment Alert: Caution! Now the thugs are emptying the account without asking for OTP, a small mistake can cost a lot. Online Payment Alert : सावधान! अब बिना OTP मांगे ठग कर रहे है खाता खाली, एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी...

Online Payment Alert : सावधान! अब बिना OTP मांगे ठग कर रहे है खाता खाली, एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी...
Online Payment Alert : सावधान! अब बिना OTP मांगे ठग कर रहे है खाता खाली, एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी...

Online Payment Alert : 

 

नया भारत डेस्क : एक तरफ जहां टेक्नोलॉजी हमारा जीवन आसान कर रही है तो दूसरी ओर यही टेक्नोलॉजी कई तरीकों से लोगों के गले का फंदा भी बन रही है. बहरहाल हम फिलहाल केवल साइबर ठगी की बात करेंगे. आपने सुना ही होगा कि कैसे फलाने व्यक्ति से फोन पर आया ओटीपी मांगा गया और ओटीपी देते ही उनके खाते से पैसे उड़ गए. (Online Payment Alert)

अब चूंकि ये बात फैल चुकी है और लोग पहले से अधिक सतर्क हो गए हैं तो ठगों ने नया तरीका ढूंढ लिया है. नए तरीके में बैंक से लिंक आपके यूपीआई खाते को टारगेट किया जा रहा है. कई लोगों के साथ हो चुके ऐसे वाकये को आपके लिए भी जानना जरूरी है ताकि आप इसका शिकार न हो. (Online Payment Alert)

अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपसे फोन पर इस तरह का काम करने को कहे तो तुरंत फोन काट दें और नंबर को रिपोर्ट कर दें. इससे आप खुद को तो सुरक्षित तो करेंगे ही और भी लोगों की मदद कर पाएंगे. टेक्नोलॉजी में जैसे-जैसे उन्नति हो रही है लोगों को घर बैठे मिलने वाली सुविधाएं भी बढ़ती जा रही हैं. लेकिन जैसे हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं इस सिक्के के भी हैं. (Online Payment Alert)

एक तरफ जहां टेक्नोलॉजी हमारा जीवन आसान कर रही है तो दूसरी ओर यही टेक्नोलॉजी कई तरीकों से लोगों के गले का फंदा भी बन रही है. बहरहाल हम फिलहाल केवल साइबर ठगी की बात करेंगे. आपने सुना ही होगा कि कैसे फलाने व्यक्ति से फोन पर आया ओटीपी मांगा गया और ओटीपी देते ही उनके खाते से पैसे उड़ गए. अब चूंकि ये बात फैल चुकी है और लोग पहले से अधिक सतर्क हो गए हैं तो ठगों ने नया तरीका ढूंढ लिया है. (Online Payment Alert)

नए तरीके में बैंक से लिंक आपके यूपीआई खाते को टारगेट किया जा रहा है. कई लोगों के साथ हो चुके ऐसे वाकये को आपके लिए भी जानना जरूरी है ताकि आप इसका शिकार न हो. अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपसे फोन पर इस तरह का काम करने को कहे तो तुरंत फोन काट दें और नंबर को रिपोर्ट कर दें. इससे आप खुद को तो सुरक्षित तो करेंगे ही और भी लोगों की मदद कर पाएंगे. (Online Payment Alert)

ठग से सामना

इसके बाद राहुल ने उससे कहा कि वह समझ चुका है कि आप कोई कस्टमर केयर नहीं बल्कि एक ठग हैं. साथ ही राहुल ने उसे ये भी बताया कि उसने इस घटना की एक वीडियो बना ली है. ये सुनते ही ठग गुस्सा हो गया और वीडियो डिलीट करने की धमकी दी. इसके बाद फोन काट दिया. (Online Payment Alert)