BSNL Recharge Plan: BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग, 87 रुपये से शुरू है कीमत...
BSNL Recharge Plan: BSNL's cheap recharge plan, will get unlimited data and free calling, price starts from Rs 87... BSNL Recharge Plan: BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग, 87 रुपये से शुरू है कीमत...




Bsnl Recharge Plan:
2021 दिसबंर में दूरसंचार कंपनियों द्वारा टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा करने के बाद कंपनियां एक बार फिर टैरिफ प्लान को महंगा करने की तैयारी में हैं. हालांकि, BSNL अभी भी लोगों को किफायती रिचार्ज प्लान का ऑप्शन दे रहा है. BSNLअभी भी 100 रुपये से भी कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है. खास बात यह है कि इन प्लानों में कॉलिंग और डेटा दोनों सर्विस मिल रही हैं. (Bsnl Recharge Plan)
SNL का किफ़ायती प्लान 87 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलेंगे. इसके अलावा इसमें ग्राहक को हर रोज 1GB डेटा भी मिलता है. इतना ही नहीं कंपनी रिचार्ज की डेली लिमिट खत्म होने के बाद भी 40Kbps की स्पीड से डेटा ऑफर कर रही है. गौरतलब है कि प्लान लोकल और STD दोनों ही कॉलिंग सर्विस के साथ मिलेगा. हालांकि प्लान में आपको 4G डेटा नहीं मिलेगा. (Bsnl Recharge Plan)
97 रुपये का PLAN
BSNL 97 रुपये में 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ भी प्लान यह ऑफर कर रहा है. 18 दिन के प्लान में आपको हर रोज 2GB डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी. इसके अलावा डेली लिमिट खत्म होने के बाद 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. इतना ही नहीं कंपनी 99 रुपये का प्लान भी दे रही है, जिसमें 22 दिनों की कॉलिंग की सर्विस के साथ- साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलता है. (Bsnl Recharge Plan)