Nothing Phone 2 : ₹3000 सस्ता हुआ ये शानदार ट्रांसपेरेंट फ़ोन, ग्राहकों को ऐसी मिलेगी फ्री सर्विस...

Nothing Phone 2: This amazing transparent phone becomes cheaper by ₹ 3000, customers will get such free service... Nothing Phone 2 : ₹3000 सस्ता हुआ ये शानदार ट्रांसपेरेंट फ़ोन, ग्राहकों को ऐसी मिलेगी फ्री सर्विस...

Nothing Phone 2 : ₹3000 सस्ता हुआ ये शानदार ट्रांसपेरेंट फ़ोन, ग्राहकों को ऐसी मिलेगी फ्री सर्विस...
Nothing Phone 2 : ₹3000 सस्ता हुआ ये शानदार ट्रांसपेरेंट फ़ोन, ग्राहकों को ऐसी मिलेगी फ्री सर्विस...

Nothing Phone 2 :

 

नया भारत डेस्क : Nothing की ओर से बीते दिनों इसका नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2) लॉन्च किया गया और इस फोन की सेल है। सेल में ही लॉन्च ऑफर्स के चलते इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा। जुलाई में, नथिंग ने देशभर में विजय सेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर चैन के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी। जहां तक ​​ऑनलाइन की बात है, फ्लिपकार्ट शुरुआत से ही नथिंग का एक्सक्लूसिव पार्टनर बना हुआ है। (Nothing Phone 2)

इसके अलावा, नथिंग ने इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोला। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने कहा कि कंपनी की योजना 2024 तक दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में कुल 20 एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोलने की है। उन्होंने कहा कि कंपनी 2025 तक यह संख्या बढ़ाकर 35 करना चाहती है। (Nothing Phone 2)

नथिंग फोन (2) पर क्रोमा पर 3,000 रुपये की छूट

ऑफर्स के तहत नथिंग फोन (2) पर क्रोमा पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, ध्यान रखें कि यह ऑफर विशेष रूप से ICICI बैंक कार्डधारकों के लिए है। बता दें कि फोन (2) को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। 3,000 रुपये की छूट के साथ इसे क्रोमा स्टोर्स से 41,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। (Nothing Phone 2)

फोन 256GB स्टोरेज में भी आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है, जो छूट के बाद 46,999 रुपये में मिलेगा। इसका 512GB स्टोरेज मॉडल 54,999 रुपये में आता है और 3,000 रुपये की छूट के बाद यह 51,999 रुपये में मिलेगा। इन दोनों मॉडलों में 12GB रैम मिलती है। (Nothing Phone 2)

ग्राहकों को ऐसी मिलेगी फ्री सर्विस

यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि नथिंग भारतीय बाजार को काफी गंभीरता से ले रहा है। ब्रांड ने हाल ही में नथिंग केयर कैंप कैंपेन की घोषणा की, जिसके तहत कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स पर स्पेशल डिस्काउंट के साथ-साथ भारत के 14 शहरों में लिमिटेड टाइम के लिए फ्री सर्विस की पेशकश की। नथिंग केयर सर्विस कैंप, इसके सर्विस सेंटर पर बाई-मंथली (प्रत्येक दूसरे शनिवार और रविवार) आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्पेयर पार्ट्स पर विशेष ऑफर और छूट प्रदान करना है। (Nothing Phone 2)