PM Modi Yojana: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान ! DRONE उड़ाकर महिलाएं बनेंगी लखपति, महिला एसएचजी को दिए जाएंगे 15,000 ड्रोन, जानें क्या है दीदी स्कीम....
PM Modi Yojana: Big announcement of Modi government! Women will become millionaires by flying DRONEs, 15,000 drones will be given to women SHGs, know what is Didi Scheme... PM Modi Yojana: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान ! DRONE उड़ाकर महिलाएं बनेंगी लखपति, महिला एसएचजी को दिए जाएंगे 15,000 ड्रोन, जानें क्या है दीदी स्कीम....




PM Modi Yojana :
नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश की महिलाओं को शैक्षिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की. इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल ने एक अहम योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत केंद्र सरकार अगले चार वर्षों में 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करेगी. (PM Modi Yojana)
इसके लिए सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों (Women’s Self Help Group) को ड्रोन देने की मंजूरी दी है. खेतों में खाद और कीटनाशक छिड़काव के लिए किराये पर ड्रोन (Agri Drones) दिए जाएंगे. वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी दीदी को लखपति बनाने की योजना है. बता दें कि 15 अगस्त 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लखपति दीदी योजना लाने की घोषणा की थी. (PM Modi Yojana)
क्या है लखपति दीदी योजना ?
लखपति दीदी योजना फाइनेंशियल इंक्लूजन में लैंगिक असामनता को दूर करने के लिए महिलाओं को आर्थिक तौर पर इंपॉवर करने का एक सराहनीय प्रयास है. इस योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति बनाना है, ताकि वो आत्मनिर्भर होके खुद का लघु उद्यम खोल सकें. इस स्कीम के तहत ग्रामीण महिलाओं को एलईडी बल्ब, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे छोटे-मोटे तकनीकी कामों की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. (PM Modi Yojana)
लखपति दीदी योजना के तहत मिलेंगे 15 हजार ड्रोन :
लखपति दीदी योजना ( Lakhpati Didi Yojana 2023) के तहत आगामी दो वित्त वर्षों 2024-25 और 2025-26 के दौरान महिला एसएचजी को 14,500 ड्रोन दिए जाएंगे. चालू वित्त वर्ष 2023-24 के मार्च तक फर्टिलाइजर कंपनियां महिला एसएचजी को 500 ड्रोन देंगी. इस ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल खेती के काम में खासकर कीटनाशक व खाद के छिड़काव के लिए किया जाएगा. (PM Modi Yojana)
महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की दी जाएगी ट्रेनिंग :
महिला एसएचजी से जुड़ी 10वीं पास 18 वर्ष से अधिक आयु वाली महिला को ड्रोन (Drone) उड़ाने के लिए 15 दिनो की ट्रेनिंग दी जाएगी. पायलट महिला को 15,000 रुपये मासिक का मानद भी दिया जाएगा. उसकी सहायता के लिए एक को-पायलट भी होगी, जिसे प्रति माह 10,000 रुपये दिए जाएंगे. ड्रोन की मरम्मत के काम के लिए भी कुछ महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिन्हें प्रति माह 5,000 रुपये दिए जाएंगे. ड्रोन (Drone) सप्लाई करने वाली कंपनी ड्रोन उड़ाने से लेकर इसकी मरम्मत तक की ट्रेनिंग देगी. (PM Modi Yojana)
एक ड्रोन पर 80% सब्सिडी देगी सरकार :
एक ड्रोन (Agri Drone) पर 10 लाख रुपये का खर्च आता है और इनमें से 8 लाख रुपये सरकार देगी. यानी 80 फीसदी सरकार देगी. सीएलएफ बाकी के 2 लाख रुपये नेशनल एग्रीकल्चर इंफ्रा फाइनेंसिंग फैसिलिटी से लोन लेगा. इस लोन की ब्याज दर में सरकार की तरफ से 3% की छूट दी जाएगी. (PM Modi Yojana)
ड्रोन का उपयोग खेती के लिए कितनी फायदेमंद :
किसी भी फसल में अचानक बीमारी आ जाने के कारण स्प्रे करना असंभव होता था . अब इस ड्रोन तकनीक से एक बार में काफी बड़े एरिया में छिड़काव किया जा सकेगा. इससे दवा और समय दोनों की बचत होगी. पहले समय के अभाव में किसान दवा का छिड़काव नहीं कर पाते थे. (PM Modi Yojana)