Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस ! हर महीने होगी एक लाख रुपये की कमाई, सालों साल चलेगा ये काम...
Business Ideas: Start this business sitting at home! One lakh rupees will be earned every month, this work will go on for years... Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस ! हर महीने होगी एक लाख रुपये की कमाई, सालों साल चलेगा ये काम...




Business Ideas in Hindi :
सरकार ने अब Sudha Dairy Booth दूध और अन्य उत्पाद बेचने के उद्देश्य से राज्य के कोने-कोने में बूथों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है आज के समय में डेयरी का बिजनेस सदाबहार माना जाता है. चाहे कितनी भी क्राइसिस क्यों ना हो, लेकिन दूध की मांग पर कभी नहीं घटती है. डेयरी बिजनेस की खासियत यह है कि आप पहले दिन से ही अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं. (Business Ideas)
राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को इसके लिए कुछ महीने पहले ही जमीन उपलब्ध कराने का लेटर जारी किया था. इस लिहाज से देखें तो अगले चार सालों में बिहार में 600 सुधा डेयरी के बूथ खुलेंगे. पशु एवं मत्स्य संसधान विभाग बिहार ने कम्फेड के माध्यम से इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार :
माना जा रहा है कि एक बूथ पर अमूमन पांच या उससे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है. इस लिहाज से देखा जाए तो तकरीबन 3 से 4 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है. हर महीना एक बूथ से लाखों की कमाई होती है. इसके जरिए आप खुद का बिजनेस शुरू कर करते हैं और लाखों रुपए भी कमा सकते हैं. (Business Ideas)
बता दें कि बिहार के 50 प्रतिशत प्रखंडों में अभी सुधा डेयरी के बूथ हैं. बिहार सरकार पहले जिन प्रखंडों में सुधा के बूथ नहीं खुले हैं वहां पहले बूथ खोलेगी. बाद में हर प्रखंड में आबादी के हिसाब से बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी. देश में मदर डेयरी, सुधा, अमूल, पारस जैसे कई ब्रांड्स के बूथ मौजूद हैं. आज के समय में डेयरी का बिजनेस सदाबहार माना जाता है. चाहे कितनी भी क्राइसिस क्यों ना हो, लेकिन दूध की मांग पर कभी नहीं घटती है. (Business Ideas)
इतना होगा खर्चा :
सुधा डेयरी के प्रोडक्ट रेंज की बात करें, तो इसमें दूध, दही, घी, पनीर, आइस क्रीम जैसे एडिबल प्रोडक्ट शामिल हैं. इसके साथ सुधा डेयरी की मिठाई भी मार्केट में आ गई है, जो आज कल बिहार के गांव-देहात में खूब बिकने लगे हैं. खासकर पर्व त्योहार में सुधा दूध की डिमांड बिहार में काफी बढ़ जाती है. बिहार में एक बूथ बनाने में तकरीबन 5 लाख रुपये खर्च आएंगे. एक बूथ पर दो डीप फ्रीजर, चार पुश कार्ट, साइन बोर्ड और बिजली के उपकरण लगाए जाते हैं. बिहार सरकार ने सिर्फ एक साल के लिए ही अभी तत्काल 7 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. (Business Ideas)