CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर तोड़कर ट्रक को मारी ठोकर... नाश्ता करने जा रहे थे ढाबा... दो कॉलेज छात्र की मौके पर मौत... एक गंभीर... मराजो के उड़े परखच्चे... देखें तस्वीरें....
chhattisgarh road accident, two college students died on the spot, speeding car broke the divider and hit the truck Bhilai News: तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर पाकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को ठोकर मार दी. छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग बायपास रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. भिलाई एवं दुर्ग के कॉलेज के तीन छात्र इस कार में सवार थे. घटना की जानकारी लगने पर स्मृति नगर पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है. मौका स्थल पर ही सौरव यादव एवं समीर कुजूर की मौत हो गई.




chhattisgarh road accident, two college students died on the spot, speeding car broke the divider and hit the truck
Bhilai News: तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर पाकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को ठोकर मार दी. छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग बायपास रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. भिलाई एवं दुर्ग के कॉलेज के तीन छात्र इस कार में सवार थे. घटना की जानकारी लगने पर स्मृति नगर पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है. मौका स्थल पर ही सौरव यादव एवं समीर कुजूर की मौत हो गई.
गंभीर रूप से घायल एक छात्र एस कामेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है. एस. कामेश पिता शिव लाल कामेश उम्र 20 वर्ष पता कोरबा, निहारिका आर. पी नगर थाना रामपुर जिला कोरबा का रहने वाला है. सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा मे B.com की पढाई करता है. मृतक छात्र में सौरभ यादव पिता सुरेन्द्र यादव कैलाश नगर सौरभ दुर्ग, सुराना कॉलेज में पढ़ाई करता था. यह गाडी चला रहा था.
मृतक समीर कुजुर रांची से पढाई करने सेंट थामस कॉलेज भिलाई आया हुआ था तथा वह में BCA का स्टूडेंट था. प्रगती नगर रिसाली में किराए में रहता था. सुबह करीब 5:45 बजे भिलाई एवं दुर्ग के दो कॉलेज के तीन छात्र महिंद्रा मराजो वाहन में सवार होकर चाय नाश्ता के लिए राजनांदगांव की ओर जा रहे थे.
नेशनल हाईवे बायपास रोड पर मारुति शोरूम के पास तेज रफ्तार मरा बने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी. मराजो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौका स्थल पर ही 2 छात्रों की मौत हो गई. कार में फंसे 2 छात्रों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.