जगदलपुर में सटोरियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही, 05 सटोरियो पर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही




सटोरिये के कब्जे से 11,500/- रूपये नगद बरामद
सट्टा पट्टी रजिस्टर जप्त
लालबाग,कुम्हडाकोट,आमागुड़ा, कुम्हारपारा एवं हाटकचोरा क्षेत्र में की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :-
1. आकाश बघेल पिता पाकलु बघेल उम्र 29 साल निवासी लालबाग मैदान के सामने जगदलपुर
2. बली कश्यप पिता पदलाम कश्यप उम्र 21 साल जाति निवासी कुम्हड़ाकोट के पास जगदलपुर
3. मनोज कुमार पिता छेडु राम उम्र 24 साल निवासी आमागुड़ा जगदलपुर
4. राजकुमार सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 45 साल निवासी कुम्हारपारा माड़िया चौक जगदलपुर
5. कालू बेसरा पिता मधुसुदन बेसारा उम्र 33 साल निवासी हाटकचोरा स्कुल के सामने जगदलपुर
जगदलपुर। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज जगदलपुर शहर में 05 सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ सटोरियों के द्वारा जगदलपुर शहर में सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है।
सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर के लालबाग, कुम्हडाकोट, आमागुड़ा, कुम्हारपारा एवं हाटकचोरा में कुछ संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान लालबाग से आकाश बघेल जिसके कब्जे से 2400/-रूपये, कुम्हडाकोट क्षेत्र से बली कश्यप जिसकेे कब्जे से 2500/-रूपये, आमागुड़ा क्षेत्र से मनोज कुमार जिसके कब्जे से 2500/-रूपये, कुम्हारपारा में राजकुमार सिंह के कब्जे से 2000/-रूपये एवं हाटकचोरा क्षेत्र से कालु बेसरा जिसके कब्जे से 2100/-रूपये सभी से पृथक-पृथक सट्टा पट्टी एवं कुल रकम 11500/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। सभी आरोपियेां के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर, लिया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - एमन साहू
सउनि0 - नीलाम्बर नाग
आरक्षक - रवीन्द्र ठाकुर,उत्तम धु्रव,सहदेव मरकाम।