स्वीकृत कार्य वित्तीय लेनदेन में हुई चूक ,कार्यवाही हो - नवनीत




बस्तर बेटा के नेतृत्व में कैकाचेरबहार के पंच,उपसरपंच पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दफ्तर
स्वीकृत कार्य वित्तीय लेनदेन में हुई चूक ,कार्यवाही हो - नवनीत
जगदलपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में कैकाचेरबहार के पंच,उपसरपंच अपनी शिकायतों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने जनपद सीओ को मांग पत्र सौप अपनी समस्याओं को रख निराकरण की मांग की है।
जनता कांग्रेस जे नेता बस्तर बेटा नवनीत ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020 से 2023 तक स्वीकृत कार्य एवं संपूर्ण लेनदेन की जानकारी विधिवत सरपंच और सचिव द्वारा नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य को पंच और जनता को विश्वास में लिया जाना चाहिए जिसमें चूक हुआ है वह सामने है । नवनीत ने कहा कि मामले की जांच को लेकर जनपद सीईओ को हमने सादर मांग संदर्भ में आवेदन सौपा है और कार्रवाई की मांग की है परंतु समय के रहते कार्यवाही नहीं होने पर मजबूरन हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रीतम नाग,संतोष सिंह,संगीता सरकार,प्रिया यादव,किरण नाग,पाकालु कश्यप,एवं ग्राम पंचायत के पंच ,ग्रामीण उपस्थित थे।