साहू समाज की बेटी दुर्गा को न्याय दिलाने जिला साहू संघ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप, किया कैंडल मार्च

साहू समाज की बेटी दुर्गा को न्याय दिलाने जिला साहू संघ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप, किया कैंडल मार्च
अम्बेडकर चौक में शोक सभा व कैंडल मार्च करता जिला साहू संघ

बलौदाबाजार:- बिलासपुर जिले के महमंद के बेल्हा खार के पास बीते 30 जून को 19 वर्षीय दुर्गा साहू के साथ हुए दिनदहाड़े बलात्कार के बाद निर्मम हत्या करने वाले अपराधीयों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने तथा पीड़िता के परिवार को न्याय एवं क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान करने के लिए जिला साहू संघ ने अध्यक्ष धनंजय साहू के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल केे नाम कलेक्टर सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा व मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करने साहू समाज ने अम्बेडकर चौक में शोक सभा का आयोजन कर कैंडल मार्च निकाला।

जिला साहू संघ के अध्यक्ष धनंजय साहू ने बताया कि बीते दिनों बिलासपुर के पास महानद गांव में समाज की बेटी कुमारी दुर्गा साहू के साथ कुछ नशाखोरो ने अस्मत लूटा और हत्या कर दिया गया था जिसका न्याय अभी तक नही मिल पाया है।समाज की बेटी को न्याय दिलाने व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहर के अम्बेडकर चौक में केंडल मार्च निकल कर शोक सभा का आयोजन किया गया था। साथ ही राजयपाल के नाम कलेक्टर सुनील कुमार जैन को ज्ञापान सौंपा है। दुर्गा साहू के साथ हुए बलात्कार के बाद हत्या के मामले की जिला साहू संघ ने उक्त हृदयविदारक अमानवीय घटना की घोर निंदा करते हुए ईसमें संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा  दिलाने तथा पीड़िता के परिवार को न्याय एवं क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने के लिए की मांग की है।साहू समाज ने अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन पर ठोस कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

घटना को संज्ञान में लेकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की राज्यपाल से की मांग

राज्यपाल के नाम सौपें ज्ञापन में जिला साहू संघ ने बिलासपुर के ग्राम महंमद में घटित हुई उपरोक्त घटना को संज्ञान में लेकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने हेतु निर्देशित करने तथा पीड़िता के परिवार को न्याय एवं क्षतिपूर्ति राशि | दिलाये जाने की मांग राज्यपाल से की है।
समाज की बेटी को न्याय दिलाने व श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए समाज की एकता और अखंडता को शासन प्रशासन व अन्य जन तक पहुचते हुए अम्बेडकर चौक में मंगलवार की शाम को शोक सभा का आयोजन कर कैंडल मार्च किया गया।
इस दौरान जिला साहू संघ के अध्यक्ष धनंजय साहू,समाज के नगर अध्यक्ष प्रेमनारायण साहू, संस्कृतिक अध्यक्ष शकुंतला साहू सहित पार्षद रोहित साहू,मोहन साहू,रामु राम साहू,लीना साहू,लक्ष्मी साहू,यामिनी साहू,दीपा साहू,हिराधर साहू,मुरारी साहू,पूनम,संतोषी,प्रीति,सौम्या व अन्य लोग उपस्थित रहें।