CG:प्याऊ घर का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने किये ...पेय घर में मिलेगी 4 प्रकार की सुविधा... प्यास बुझाने ठंडी पानी,सीरियस पेशेंट के लिए रक्तदान,लोगो मे उत्साहवर्धन लिए केक काटने की व्यवस्था...प्रत्येक रविवार शर्बत पिलाने व्यवस्था




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: गर्मी से निजात दिलाने के लिए बेमेतरा पुलिस में पदस्थ पुलिस जवान संदीप साहू ने राहगीरों को पानी के लिए भटकते हुए देख, जन हित में जन सहयोगीयों से चर्चा कर राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने ठंडी जल की व्यवस्था की है ,पुलिस जवान ने बताया जरूरतमंद मरीजों को जनसहयोग से रक्तदान करवाया जाता है ,जिसके लिए इस पेय घर के माध्यम से आम जनों को रक्तदान करने जुड़ने के लिए प्याऊ घर में फ्लेक्स लगवा वॉट्सएप नम्बर जारी किया गया है
प्रत्येक रविवार को ठंडी शरबत, मट्ठा, कोल्ड्रिंक्स पिलाने की व्यवस्था, बर्थडे,वैवाहिक वर्षगांठ , बच्चे के जमोत्सव में ठंडी पेय ,केक काट स्वैच्छिक सेवा देने व्यवस्था की गई है ,पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा ऐसे जनहित काम से आम जनों में पुलिस व जनता में विश्वास, भाईचारे,सहयोग की भावना बनी रहती है, भविष्य में ऐसे मानव हित कार्य होते रहेंगे ,बेमेतरा पुलिस सुख दुख में सदैव जनता के साथ है
कहा इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा फीता काटकर इस पुनीत कार्य की शुरुआत की व प्याऊ घर में प्रथम दिन शरबत, ठंडी मट्ठा, की व्यवस्था राहगीरों को बांटने के लिए की गई महोदय द्वारा उपस्थित आम जनता के साथ शरबत पानी पीकर, राहगीरों को शरबत पिलाकर इस प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ,श्री रामकुमार बर्मन जी, महिला सामाजिक संस्था लीनेस क्लब की टीम व अध्यक्ष श्री मती विनोद राघव, युवा हेल्पिंग ग्रुप एडमिन नीलम साहू व इनकी टीम, लायंस क्लब व पूरी टीम अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा जी ,ताराचंद महेश्वरी ,साहू समाज प्रमुख श्री शत्रुहन साहू जी, नारद साहू जी, भुनेश्वर साहू जी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री पंचू साहू जी,पार्षद श्री मती रश्मि मिश्रा,हितेंद्र साहू,बेमेतरा थाना प्रभारी व थाना स्टाफ, एसआईटी टीम प्रभारी , सखी वन सेंटर के स्टाफ आसपास के व्यापारी, पत्रकार, पुलिस जवान संदीप साहू गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,,,,