CG- उप तहसील का ऐलान BREAKING: यहां उप तहसील की घोषणा.... महाविद्यालय, एसडीएम कार्यालय, हाई स्कूल में उन्नयन, उप स्वास्थ केंद्र की भी घोषणा.... पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश की घोषणाएं.....
Announcements of Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहनपुर में घोषणाएं की है। सहनपुर मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन। धौरपुर में महाविद्यालय की घोषणा। धौरपुर में खुलेगा एसडीएम कार्यालय। रघुनाथपुर में उप तहसील की घोषणा। सहनपुर में उप स्वास्थ केंद्र की भी घोषणा। Chief Minister Bhupesh Baghel has made announcements in Sahanpur. Upgradation of Sahanpur Middle School to High School. Announcement of college in Dhaurpur. SDM office will open in Dhaurpur. Declaration of Sub Tehsil in Raghunathpur. Sub-health center also announced in Sahanpur)




Announcements of Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहनपुर में घोषणाएं की है। सहनपुर मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन। धौरपुर में महाविद्यालय की घोषणा। धौरपुर में खुलेगा एसडीएम कार्यालय। रघुनाथपुर में उप तहसील की घोषणा। सहनपुर में उप स्वास्थ केंद्र की भी घोषणा। Chief Minister Bhupesh Baghel has made announcements in Sahanpur. Upgradation of Sahanpur Middle School to High School. Announcement of college in Dhaurpur. SDM office will open in Dhaurpur. Declaration of Sub Tehsil in Raghunathpur. Sub-health center also announced in Sahanpur)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की धौरपुर में कॉलेज और एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा। मछली नदी में पुल निर्माण की घोषणा भी की। भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब रेट मिले इसलिए छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान योजना के तहत 9 हजार और 10 हजार रुपये प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दे रहें हैं। (Chief Minister Bhupesh Baghel announced the opening of college and SDM office in Dhaurpur. He also announced the construction of a bridge across the fish river)
कोदो-कुटकी, रागी और लघु वनोपज भी हम समर्थन मूल्य में खरीद रहे हैं। सब्जी उत्पादक किसानों को नुकसान न हो, सब्जियों के रेट अप डाउन होते है, इसलिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होनी चाहिए, छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात के दौरान सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की-
सहनपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा
सहनपुर मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में होगा उन्नयन
सहनपुर साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित कर शेड व चबूतरा निर्माण किया जाएगा।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुंड्रा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करायेंगे।
ग्राम धौरपुर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी।
धौरपुर में एसबीआई की शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
धौरपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की स्थापना की जायेगी।
ग्राम पंचायत कुन्नी एवं ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में उप तहसील की स्थापना की जायेगी।
ग्राम गगोली के पास मछली नदी पर पुल निर्माण किया जायेगा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदारी और लमगांव में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौली, रघुनाथपुर, बरगीडीह हेतु स्वयं के भवनों के निर्माण की स्वीकृति।