जिला दंतेवाडा में कोसलनार में हुवे मारपिट के खिलाफ दोषियों पर कार्यवाही हेतू किये हजारो के भीड़ के साथ विरोध प्रदर्शन, नगर पुलिस नें लिया ज्ञापन, जांच उपरान्त जल्द कार्यवाही का दिए आश्वाशन...

जिला दंतेवाडा में कोसलनार में हुवे मारपिट के खिलाफ दोषियों पर कार्यवाही हेतू किये हजारो के भीड़ के साथ विरोध प्रदर्शन, नगर पुलिस नें लिया ज्ञापन, जांच उपरान्त जल्द कार्यवाही का दिए आश्वाशन...
जिला दंतेवाडा में कोसलनार में हुवे मारपिट के खिलाफ दोषियों पर कार्यवाही हेतू किये हजारो के भीड़ के साथ विरोध प्रदर्शन, नगर पुलिस नें लिया ज्ञापन, जांच उपरान्त जल्द कार्यवाही का दिए आश्वाशन...

जिला दंतेवाडा में कोसलनार में हुवे मारपिट के खिलाफ दोषियों पर कार्यवाही हेतू किये हजारो के भीड़ के साथ विरोध प्रदर्शन, नगर पुलिस नें लिया ज्ञापन, जांच उपरान्त जल्द कार्यवाही का दिए आश्वाशन, 10 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं,तों करेंगे न्याय हक अधिकार बाईक रैली दंतेवाडा से बस्तर संभाग आयुक्त कार्यालय तक, न्याय नही तों आंदोलन रहेगा जारी - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म. संस्थापक

कोसलनार में हुवे मार पिट के खिलाफ हजारो के भीड़ के साथ किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस अधिक्षक को दिए पुलिस अधिक्षक के नाम ज्ञापन,जांच उपरान्त कार्यवाही का मिला आश्वाशन, कार्यवाही नहीं तों 10 दिन बाद होगा न्याय अधिकार बाईक रैली दंतेवाडा से बस्तर संभाग आयुक्त कार्यालय तक, धर्म के नाम पर मार पिट बर्दास्त नहीं - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच संस्थापक

जगदलपुर : मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया है की पूर्व में बारसुर थाना अंतर्गत ग्राम कोसलनार में मसीही मानने वाले लगभग 28 लोगो को दौड़ा दौड़ा के महिला व पुरुषो को मारा पीटा गया, उनका फसल नहीं काटने की धमकी दिया गया, गांव से बहार भगाने का धमकी दिया,राशन नहीं देने की बात कही गई जो की गैर संवैधानिक गैर कानून कृत्य है और सब घटना का पीड़ितों के पास सबूत के तौर पर विडियो अथवा फोटो तक मौजूद है, पिछले एक पहले से ही पीड़ितों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को नामजद लिखित आवेदन दिया जा चूका है, आज माह भर होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं बेहद दुःख का विषय है आम बेबस लोगो का मौलिक अधिकारो का हनन के साथ साथ उनके ऊपर हों रहा जुल्म है जो बिलकुल भी बर्दास्त योग्य नहीं।

भवानी नें काहा है की आज दिनांक 23 सितंबर को इसी असंवैधानिक, गैर कानूनी कृत्य के खिलाफ हजारो की भीड़ के साथ जिला दंतेवाडा में किया विरोध प्रदर्शन नगर पुलिस अधिक्षक के हाथ दिया ज्ञापन दंतेवाडा पुलिस अधिक्षक के नाम यह मांग रखा, मार पिट करने वाले दोषियों के खिलाफ जल्द करें पुलिस मामला दर्ज, ग्राम पंचायत सचिव जो सरकारी नौकरी करना छोड़ लोगो को धमकी देते हुवे किये है गुंडागर्दी तत्काल उन्हें सस्पेंड किया जाए, आने वाले समय में फसल काटने नहीं देंगे की धमकी पर ऐसा कृत्य भविष्य में ना हों गांव में लिया जाए जिम्मेदार अधिकारी द्वारा बैठक, गांव में शान्ति से सभी धर्म मानने वाले लोग रहें शान्ति से इसके लिए संविधान की जागरूकता प्रोग्राम आयोजित करें प्रशासन,और मामले में स्पष्ट रूप से हमने काहा है की अगर 10 दिन भीतर कोई कार्यवाही नहीं होती है तों फिर से हम नियमानुसार जिला दंतेवाडा से बस्तर संभागीय आयुक्त कार्यालय तक निकालेंगे संवैधानिक न्याय हक अधिकार बाईक रैली और करेंगे न्याय की मांग, लोगो के मौलिक अधिकारो का हनन बिलकुल भी बर्दास्त नहीं।